मेरठ. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत का रहस्य आज भी गहराया हुआ है। बागपत का शहजाद राय शोध संस्थान इस रहस्य से पर्दा उठाने की कोशिश करने जा रहा है। संस्थान ''डिस्कवरी आॅफ नेताजी’’ नाम से एक डाॅक्यूमेंट्री बनाने जा रहा है। इसकी शूटिंग रूस, जापान, कोलकाता, बनारस और फैजाबाद में करने की तैयारी की जा रही है। नेताजी का परिवार भी डाॅक्यूमेंट्री के लिए राजी है। शहजाद राय शोध संस्थान के संस्थापक अमित राय जैन का कहना है कि उन्होंने नेताजी की मौत से जुड़ी सच्चाई सामने लाने की पूरी कोशिश की है। उम्मीद है कि इस फिल्म के जरिए नेताजी की मौत से जुड़े रहस्यों से पर्दा उठेगा।
क्या है 'डिस्कवरी ऑफ नेताजी' में?
* इसमें नेताजी के जीवन से संबंधित रहस्यों को उजागर करने की कोशिश की जाएगी।
* टीम ने नेताजी के भतीजे श्रीबोस, पत्नी राधिका बोस, भांजी सुमन बोस से बात कर कई महत्वपूर्ण तथ्य जुटाए हैं।
* फिल्म गुमनामी बाबा से जुड़ी सच्चाई भी सामने लाएगी।
* डाॅक्यूमेंट्री निर्माता टीम ने ब्रिटिश लॉबी के तथ्यों को ख़ारिज किया।
* निर्माता टीम ब्रिटिश लॉबी से डिबेट करने को तैयार है ।