दरोगा से परेशान होकर मकान-दुकान बेचने पर मजबूर हुआ ये शख्स, ये है पूरा मामला

गौस ने बताया की उसने इस केस में दरोगा की शिकायत की लेकिन कही से कोई न्याय नहीं मिला। वहीं एसपी ग्रामीण ने संसार सिंह ने बताया कि गुलाम गौस द्वारा दरोगा पर पैसे मांगने का आरोप लगा। मामले की जाँच कराई जाएगी आरोप सही होने पर कार्यवाही कराई जाएगी।

Update:2019-02-01 13:56 IST

बरेली: थाना शीशगढ़ के एक दरोगा पर रिश्वत नहीं देने का प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। वहीं परेशान परिवार ने गांव से पलायन करने के लिए अपने मकान बेचने का इस्तहार लगा दिया है।

ये भी पढ़ें— #BUDGET: सीएम योगी बोले, न्यू इंडिया के सपने को साकार करेगा यह बजट

पीड़ित का आरोप है कि दरोगा प्रदीप कुमार एक समझौते कराने के एवज में 10 हजार रूपए की मांग कर रहे है वही रकम नहीं देने पर फर्जी केस में फंसाने की धमकी दे रहा है। इसलिए वह शेरगढ़ से अपना मकान बेचकर कही बाहर बसने का मन मना रहा है। पीड़ित का यह भी कहना है उसने मामले की शिकायत जिले के सभी आलाधिकारियों से कर चुका है लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

ये भी पढ़ें— ईवीएम छेड़छाड़ मामले में विपक्षी दलों की बैठक आज, ‘हैकिंग’ पर होगी चर्चा

गुलाम गौस ने बताया कि उसका हिस्ट्रीसीटर हानिफ से मकान को लेकर विवाद चल रहा था। उसने शेरगढ़ थाने में जाकर मामले की शिकायत की तो दरोगा प्रदीप ने पंचायत कराकर समझौता करा दिया जिसके तहत दरोगा प्रदीप ने 50 हजार रूपए खुद रख लिए और ३२ हजार हनीफ खां को दिलवा दिए और स्टाम्प पर समझौता करा दिया बाद में दरोगा जी उसके घर पहुंचे और कहने लगे तेरे केस में मैंने बहुत मेहनत की है तो मुझे मुझे दस हजार रूपए दे बरना तुझे तेरे एक पुराने केस में फंसा दूंगा।

ये भी पढ़ें— #Budget 2019 : जानिए क्या है RERA, जिसको लेकर पीयूष गोयल ने मोदी सरकार की तारीफ की है?

गौस ने बताया की उसने इस केस में दरोगा की शिकायत की लेकिन कही से कोई न्याय नहीं मिला। वहीं एसपी ग्रामीण ने संसार सिंह ने बताया कि गुलाम गौस द्वारा दरोगा पर पैसे मांगने का आरोप लगा। मामले की जाँच कराई जाएगी आरोप सही होने पर कार्यवाही कराई जाएगी।

Tags:    

Similar News