काबिले तारीफ़: इनके जज्बे को करिए सलाम, लॉकडाउन में फ्री बांट रहीं मास्क
इत्रनगरी के मोहल्ला होली की रहने वाली गीता चौरसिया, कोई सरकारी नौकरी नहीं करती हैं। न ही खानदानी अमीर हैं। उनकी सोच अच्छी है। अपने घर में कोरोना वायरस से बचाने के लिए मास्क तैयार करने में जुटी हैं।;
कन्नौज: इस कोरोना महामारी में बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होनें लॉकडाउन में लोगों की मदद करने की ठानी है। जब मेडिकल स्टोर पर मास्क नहीं मिल रहे हैं और सरकार ने मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। तो संकट की इस घड़ी में गीता चौरसिया कपड़े का इंतजाम कर मास्क बनाकर फ्री में बांटने लगी हैं।
कोई सरकारी नौकरी नहीं करती, न ही खानदानी अमीर हैं
इत्रनगरी के मोहल्ला होली की रहने वाली गीता चौरसिया, कोई सरकारी नौकरी नहीं करती हैं। न ही खानदानी अमीर हैं। उनकी सोच अच्छी है। अपने घर में कोरोना वायरस से बचाने के लिए मास्क तैयार करने में जुटी हैं।
यह मास्क वह बिक्री नहीं कर रही हैं, बल्कि लोगों को फ्री में बांट रही हैं। गीता घर पर ही हाथ से सिलाई मशीन में कई मास्क बनाकर बांट भी चुकी हैं। अपने हाथ से बनाए हुए मास्क वह लोगों को फ्री में बांटी रहीं हैं।
गीता चौरसिया ने बताया कि उनके दिमाग में ख्याल आया कि कि घर में खाली बैठने से अच्छा है कि नोवेल कोरोना महामारी से लड़ने में लोगों के लिए कुछ किया जाए। ऐसे में उन्होंने घर पर कपड़े के मास्क बनाने की सोची और कपड़े की व्यवस्था कर मास्क बनाने में जुट गईं। पिछले कुछ दिनों में वह मशीन से मास्क तैयार कर करीब के सैकड़ा लोगों को मुफ्त वितरण कर चुकी हैं। जनसेवा का जज्बा कहने वाली गीता के इस कार्य की लोग खूब सराहना कर रहे हैं।
ये भी देखें: हजरतगंज इलाके के अटल चौक पर की ड्रोन से हुई निगरानी, देखें तस्वीरें
यहां से भी मिली सलाह
गीता ने बताया कि वह एनआरएलएम से भी जुड़ी हैं। खुद तो मास्क बनाने की बात सोची, साथ ही एनआरएलएम से भी कहा गया कि ऐसे में लोगों की मदद की जाए। इसलिए उन्होंने समाजसेवा शुरू कर दी।
स्टार स्वरोजगार में लेती हैं क्लास
शहर कोतवाली के निकट स्टार स्वरोजगार बैंक ऑफ इंडिया में गीता चौरसिया सिलाई और कटाई की क्लास लेती हैं। क्लास के हिसाब से उनको भुगतान मिलता है, लेकिन इन दिनों लॉकडाउन की वजह से छुट्टी चल रही है। उन्होंने बताया कि समाजसेवा करने का इससे अच्छा मौका कहां मिलता। इसमें गीता के पति आदि भी सहयोग कर रहे हैं।
ये भी देखें: ट्रंप ने WHO पर कसा तंज, फंडिंग रोकने की दी धमकी