तहसीलदार से मारपीट: लेखपालों ने काली पट्टी बांध सांसद की गिरफ्तारी की उठाई मांग
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के जिला संयोजक राजेश पटेल ने बताया कि सात अप्रैल को सदर तहसीलदार अरविंद कुमार के साथ उनके सरकारी अवास पर सांसद सुब्रत पाठक व उनके साथियों ने मारपीट की थी। इसमें तहसीलदार के अलावा सर्वे लेखपाल अमित राय व राजस्व लेखपाल रामवरन के चोटे आईं।;
कन्नौज: अप्रैल महीने की सात तारीख को तहसीलदार के सरकारी आवास में घुसकर मारपीटकर घायल करने वाले सांसद और तीन अन्य नामजद और 20-25 अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है। लेखपाल संघ ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। कहा, जब तक अपराधी पकड़े नहीं जाएंगे, तब तक हाथों में काली पट्टी बंधी रहेगी।
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के जिला संयोजक राजेश पटेल ने बताया कि सात अप्रैल को सदर तहसीलदार अरविंद कुमार के साथ उनके सरकारी अवास पर सांसद सुब्रत पाठक व उनके साथियों ने मारपीट की थी। इसमें तहसीलदार के अलावा सर्वे लेखपाल अमित राय व राजस्व लेखपाल रामवरन के चोटे आईं।
लेखपाल हाथों में काली पट्टी बांधकर कर रहे काम
लेखपाल संघ इस वारदात की निंदा करता है। जिला संयोजक ने बताया कि हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए। इसी मांग को लेकर सभी लेखपाल हाथों में काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं। जिला संयोजक का कहना है कि कोरोना वायरस की महामारी के दौरान राजस्व विभाग के अधिकारी व लेखपाल दिन रात मेहनत कर जरूरतमंदों को भोजन व अन्य सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं, उसी दौरान उन पर हमला किया जा रहा है। इससे सभी का मनोबल गिर रहा है। वारदात का विरोध जताते हुए लेखपालों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद की।
ये भी देखें: हद है पाकिस्तान: दक्षेस के सहारे बनाया प्लान, भारत की पहल में अड़ा रहा टांग
तिर्वा संघ ने जताया विरोध
तहसील तिर्वा लेखपाल संघ अध्यक्ष ब्रजनंदन यादव ने बताया कि उनकी शाखा भी तहसीलदार सदर के हमले की निंदा करता है। पंजीकृत मुकदमे के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग भी उठी है। इस मौके पर राजेश पटेल, राकेश बाबू, भूपेंद्र सिंह आदि कई लेखपाल रहे।
विधानसभा अध्यक्ष से भी मिले
मंगलवार को तहसीलदार अरविंद कुमार के सरकारी घर में हुई मारपीट का मामला शासन तक पहुंच रहा है। संघ के पदाधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित से भी मुलाकात की है। तहसीलदार ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई है। राजस्व परिषद चेयरमैन दीपक त्रिवेदी, अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार को भी अवगत कराया गया है। समय मिलते ही सीएम योगी आदित्यनाथ से भी पदाधिकारी मुलाकात करेंगे।
ये भी देखें: काबिले तारीफ़: इनके जज्बे को करिए सलाम, लॉकडाउन में फ्री बांट रहीं मास्क
अब भी नहीं की जा रही सुरक्षा
हमले के तीसरे दिन भी तहसीलदार के सरकारी आवास की सुरक्षा नहीं बढ़ाई जा रही है। गुरुवार को भी पुलिस विभाग की ओर से सिपाही आदि नहीं तैनात किए गए। सिर्फ उन होमगार्ड से काम चलाया जा रहा है, जो पहले ही दिए गए हैं। तहसील परिसर में दिनदहाड़े इतना बड़ा मामला हो जाने के बाद भी पुलिस लापरवाही बरत रही है।