CM योगी का बहराइच दौरा, एथलीट की तरह दौड़ीं महिला DM, वीडियो वायरल

Update:2018-11-30 16:39 IST

बहराइच: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बहराइच के दौरे पर पहुंचे थे। बहराइच के दौरे पर पहुंचे सीएम योगी ने जिले में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था का जायजा लिया। बहराइच दौरे के दौरान सीएम योगी के प्रोटोकाल में एक नायाब तस्वीर सामने आई। यह तस्वीर बहराइच जिले की महिला जिला अध्यक्ष(DM) माला श्रीवास्तव की है।

यह भी पढ़ें.....भगवान हनुमान को दलित बताने पर सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ परिवाद दायर

दौड़ती नजर आईं DM माला

दरअसल सीएम योगी के बहराइच दौरे के दौरान डीएम माला श्रीवास्तव सीएम को कई परेशानी न हो इसके लिए दौड़ती नजर आईं। बता दें कि सीएम योगी जिले में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था का जायजा लेने आए थे। सीएम योगी के दौरे के दौरान बहराइच जिला विकास और कानून व्यवस्था में नंबर वन रहा। डीएम की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें.....भारत नेपाल के मैत्री संबंधों का केंद्र है शक्तिपीठ देवीपाटन- योगी आदित्यनाथ

[playlist data-type="video" ids="293158"]

समीक्षा दौरे पर थे सीएम योगी

बता दें कि बहराइच पहुंचे सीएम योगी ने 189 करोड़ की लागत से बन रहे नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज, धान क्रय केंद्र, प्राईमरी स्कूल का निरीक्षण किया। इसके बाद सीएम योगी ने ब्रिटिश जमाने की कलेक्ट्रेट में पहली बार तकरीबन 2 घंटे तक जिले के अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के साथ लंबी समीक्षा बैठक की।

यह भी पढ़ें.....CM योगी ने मेडिकल कालेज व स्कूल का किया निरीक्षण, बच्चों से पढ़वाई कविता

इस दौरान नीति आयोग के इंडिकेटरों में बहराइच जिले की प्रगति रिपोर्ट की स्पीड को देख सीएम योगी गदगद नजर आए। सीएम योगी ने भरोसा जताया कि आकांक्षात्मक जिलों में शामिल बहराइच के विकास की गति और तेजी से बढ़ेगी।

[video data-width="640" data-height="368" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2018/11/VID-20181130-WA0011.mp4"][/video]

Tags:    

Similar News