दिनदहाड़े घूस ले रहा राजस्व अभिलेखागार का बाबू, डीएम ने नहीं उठाया फोन

Update:2017-06-10 19:51 IST

महराजगंज : यूपी में भाजपा की सरकार बनते ही सीएम योगी की सरकार ने अवैध वसूली बंद और सबका साथ सबका विकास का नारा दिया था। लेकिन देखिए महराजगंज का हाल,, यहाँ जिलाधिकारी कार्यालय में ही स्थित राजस्व अभिलेखागार में किस तरह अवैध वसूली जारी है। जब जिलाधिकारी कार्यालय का यह हाल है, तो अन्य का क्या हाल होगा।

डीएम के स्टोनो बाबू राम प्रवेश सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा इसके बारे में हमें अधिक नही कहना है हमसे न पूछिये विभाग से पूछिये।

डीएम वीरेन्द्र कुमार सिंह को कई बार फोन किया गया लेकिन जनाब ने फोन उठाने की जहमत नहीं उठाई, जब वो पत्रकारों का फोन नहीं उठा रहे तो आम आदमी के साथ उनके रिश्ते कैसे होंगे इसका सहज अंदाजा हो जाता है।

इसके बाद हमने जिले के अन्य अफसरों से बात करने का प्रयास किया लेकिन सभी का डीएम जैसा ही हाल रहा।

Tags:    

Similar News