रायबरेली: DM ने टेस्टिंग के लिए किया जागरूक, लोगों से की खास अपील
DM अधिकारियों के साथ गांव पहुंचे और लोगों को कोरोना से बचाव के तरीके के साथ साथ टेस्टिंग करवाने के लिए प्रेरित किया।;
अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
रायबरेली: कोरोना वायरस (Corona virus) के बढ़ते प्रभाव और उसके गांवों की तरफ फैलने की खबरों ने सरकार को अलर्ट कर दिया है। प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) गांवों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगातार युद्धस्तर पर कार्य कर रही है। सरकार ने जिले की प्रशासनिक मशीनरी को ग्राउंड जीरो पर उतार दिया है कि वह ग्रामीण जनता को कोरोना टेस्टिंग (Corona Testing) और वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) लगवाने के लिए जागरूक करे।
सरकार की इसी मंशा को पूरा करने के लिए डीएम वैभव श्रीवास्तव (DM Vaibhav Srivastava) जिला स्तर के अधिकारियों के साथ आज हरचंदपुर थाना क्षेत्र के कठवारा गांव पहुंचे और ग्रामीणों को कोरोना (Corona virus) से बचने के उपाय बताने के साथ साथ उन्हें टेस्टिंग करवाने के फायदे बताये।
लोगों को टेस्टिंग करवाने के लिए किया प्रेरित
रायबरेली जिले के हरचंदपुर ब्लाक के कठवारा गांव के ग्रामीणों में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब डीएम वैभव श्रीवास्तव, सीडीओ अभिषेक गोयल और एसडीएम सदर अंशिका दीक्षित के साथ गांव पहुंचे और माइक से लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के तरीके के साथ साथ टेस्टिंग करवाने के लिए प्रेरित किया।
गौरतलब है कि डीएम वैभव श्रीवास्तव के पिता का कोरोना से निधन बीती 7 तारीख को हो गया था, लेकिन उस दुख को सीने में दबाए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव आज अपनी टीम के साथ कठवारा के ग्रामीणों को जागरूक करने पहुंचे कि लोग ज्यादा से ज्यादा कोरोना टेस्ट करवाये जिससे कि उनका इलाज और ट्रेसिंग में मदद मिल सके। डीएम वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि गांवों में डोर टू डोर सैम्पलिंग का काम चल रहा है और लोगों से सहयोग मांगा जा रहा है। वह आगे आकर कोरोना टेस्ट करवाये।