क्या आप जानते हैं बसों में लगी पैनिक बटन के बारे में
क्या आप उस बटन के बारे में जानते हैं। यदि नहीं तो हम बताने जा रहे हैं इसके बारे में। इस बटन का नाम होता है पैनिक बटन। जिसका बेसिक काम होता है खतरे से बचाना।;
लखनऊ: आपने बसों में देखा होगा कि लाल रंग का बटन लगा होता है। क्या आप उस बटन के बारे में जानते हैं। यदि नहीं तो हम बताने जा रहे हैं इसके बारे में। इस बटन का नाम होता है पैनिक बटन। जिसका बेसिक काम होता है खतरे से बचाना।
ये भी पढ़ें— टूथपेस्ट को ज्यादा इस्तेमाल करने से आपके दांतों पर पड़ सकता है भारी असर , जाने ज़रूरी बातें
कैसे काम करता है पैनिक बटन
- लाल रंग का बटन जो कि खतरा महसूस होने पर यह बटन दबाया जा सकेगा।
- बटन दबाते ही सॉफ्टवेयर पर मैसेज जाएगा।
- सॉफ्टवेयर से पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना पहुंचेगी।
- पैनिक बटन वाले वाहन सॉफ्टवेयर से जुड़े होंगे।
- संबंधित वाहन की लोकेशन व मालिक की पूरी सूचना सॉफ्टवेयर से मिल जाएगी।
- पैनिक बटन वीक ट्रैकिंग सिस्टम से भी जुड़ा होगा।
- सूचनाएं जुटाकर तत्काल नजदीकी थाना पुलिस मदद के लिए पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें— जली हुई जीभ से तुरंत राहत पाना है तो अपनाएं ये आसान उपाय