UP सत्ता के गलियारे से: जानिए कौन हैं आलोक पांडेय और हरीत शुक्ला, क्यों हैं सुर्ख़ियों में?
लखनऊ: यूपी की नौकरशाही और सत्ता के गलियारों में इन दिनों गुजरात के कुछ नौकरशाहों के नाम चर्चा में हैं। ये हैं आलोक पांडेय और हरीत शुक्ला। गुजरात कैडर के आईएएस आलोक पांडेय ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद यह नाम सुर्ख़ियों में आ गया।
कौन हैं आलोक पांडेय?
-गुजरात काडर के 2006 बैच के आईएएस आलोक पांडेय, सुल्तानपुर के रहने वाले हैं।
-इन्होंने इलाहाबाद विवि से एमए की पढाई पूरी की।
-इस वक्त आलोक पांडेय गुजरात के मेहसाणा जिले के डीएम हैं।
-इन्हें आनंदीबेन पटेल कैंप का ऑफिसर माना जाता है।
गुजरात सीएम ने की थी शिकायत
-आलोक पांडेय की शिकाय़त गुजरात के वर्तमान सीएम विजय रुपानी ने तत्कालीन सीएम आनंदीबेन से की थी।
-रुपानी ने कहा था, कि कलेक्टर रहते पांडेय ने एक हाईराइज बिल्डिंग को मंजूरी दी थी।
-वो भी उस जगह जहां यह संभव ही नहीं था।
-उस वक्त पांडेय जूनागढ के डीएम थे।
-शिकायत मिलने के बाद तत्कालीन सीएम आनंदीबेन पटेल ने उन्हें तलब किया था।
आगे की स्लाइडस में पढ़ें पूरी खबर ...
धर्मगुरुओं के करीबी हैं आलोक पांडेय
-आलोक पांडेय जूनागढ़ के धर्मगुरुओं के बाबा पुनीत बापू के आश्रम के करीबी माने जाते हैं।
-पुनीत बापू के संप्रदाय का ही मंदिर प्रेरणाधाम आश्रम है।
-भवनाथ संप्रदाय के इस मंदिर में महादेव का शिवलिंग है।
-यहां का एक पुजारी, जो इलाहाबाद निवासी है वो भी आलोक पांडेय का करीबी माना जाता है।
-इस मंदिर में देशी श्रद्धालुओं और पर्यटकों के अलावा विदेशी पर्यटकों के सबसे ज्यादा आमद का रिकार्ड है।
मोदी की राय पर भेजा जा रहा यूपी
-साल 2015 में सिंगल माउंट एसेन्ट इवेंट (एक पहाड़ पर एकसाथ सबसे ज्यादा लोगों के चढ़ने का कम्पटीशन) आयोजित हुआ था।
-यह इवेंट नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया था।
-4 जनवरी, 2015 को आयोजित इस इवेंट में 2 हजार 324 ट्रकर्स ने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।
-इससे पहले यह रिकॉर्ड नार्वे में 972 लोगों ने बनाया था।
-चर्चा है कि इन्हें मोदी की राय पर यूपी भेजा जा रहा है।
-लेकिन इससे उलट पुनीत बापू का करीबी होना इनके लिए ज्यादा उपजाऊ साबित हो रहा है।
कौन हैं हरीत शुक्ला?
-1999 बैच के आईएएस अधिकारी हरीत शुक्ला का नाम भी चर्चा में है।
-फिलहाल वे अहमदाबाद के विकास आयुक्त पद पर तैनात हैं।
-नरेंद्र मोदी ने गुजरात का सीएम रहते हुए हरीत शुक्ला को अहमदाबाद जिले का कलेक्टर बनाया था।
-इस पद पर वे 3 साल 5 महीने तक तक तैनात रहे।
हरीत गुजरात के अच्छे अफसरों में शुमार
-हरीत शुक्ला के पिता केके शुक्ला यूपी काडर के वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी रहे हैं।
-केके शुक्ल को आईएएस संवर्ग में सिंबालिक प्रमोशन दिया गया था।
-हरीत शुक्ला टेक्सटाइल इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट हैं।
-हरीत, गुजरात के अच्छे अफसरों में शुमार हैं।
-आम चर्चा के उलट इनकी भी एंट्री राजस्थान के मार्फत हो रही है।
हरीत के दामन पर कुछ दाग भी
-गुजरात में हुए वेलस्पन भूमि घोटाले मामले में हरीत शुक्ला के दामन पर भी दाग लगे हैं।
-दरअसल, इस घोटाले में आईएएस प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार कर उन पर मुकदमा चलाया गया।
-इस मुकदमे के दौरान उनके वकील भरत ढोलकिया ने सुनवाई में दलील दी थी कि हरीत शुक्ला भी भुज में हुए इस जमीन घोटाले में दोषी हैं।