शाहजहांपुर: ऑर्डनेन्स क्लोदिंग फैक्ट्री के सामने 104 चयनित उम्मीदरवार पिछले दस दिन से धरने पर बैठे हैं। नाराज उम्मीदरवारों ने सामुहिक रूप से फैक्ट्री के सामने आत्मदाह की धमकी दी है। इसके साथ ही गुरुवार को युवकों ने अर्द्धनग्न होकर धरना प्रदर्शन किया। चार साल पहले देश के विभिन्न राज्यों से टेलर पद पर 104 उम्मीदरवारों का चयन हुआ था, जिनकी पीवीआर भी करवा दी गई थी, लेकिन जब ये उम्मीदरवार फैक्ट्री की गेट पहुंचे तो इनको फैक्ट्री में जाने से मना कर दिया।
दस दिनों से दे रहे हैं धरना बड़ी बात ये हैं ये सभी उम्मीदरवार ऑर्डनेन्स क्लोदिंग फैक्ट्री के सामने बीते दस दिनों से धरना दे रहे हैं, लेकिन फ्रैक्ट्री ने अभी तक इनकी कोई सुध नहीं ली है। बता दें कि कोलकाता बोर्ड ने नियुक्ति के लिए सभी फैक्ट्रियों को लिखित आदेश जारी कर दिया है। कोलकाता बोर्ड के आदेश के बावजूद इनकी नियुक्ति नहीं होना ऑर्डनेन्स क्लोदिंग फैक्ट्री के महाप्रबंधक की मनमानी को दिखाता है। दस दिन बीत जाने के बाद भी फैक्ट्री प्रशासन मीडिया से बात करने को राजी नहीं है।
यह भी पढ़ें.....सुब्रमण्यन को अब याद आया- खतरनाक और तगड़ा झटका थी नोटबंदी
2015 में ही हो गया था चयन उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सदर बाजार थाना क्षेत्र में स्थित ऑर्डनेन्स क्लोदिंग फैक्ट्री के गेट के सामने अलग-अलग राज्यों से आए युवक और युवतियां पिछले दस दिनों से धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। इन सभी मजबूर उम्मीदवारों को इतनी ठंड में ठिठुर कर रात गुजारनी पड़ रही है। इन सभी 104 उम्मीदवारों का 2015 में ही ऑर्डनेन्स क्लोदिंग फैक्ट्री में चयन हो गया था।
यह भी पढ़ें.....युवा संसद: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने ‘सिद्धू’ के पाकिस्तान जाने पर उठाये सवाल, कहीं ये बड़ी बात!
उम्मीदवारों का कोई सुध लेने वाला नहीं पीड़ित उम्मीदवारों का कहना है कि चयन के बाद हमारी पीवीआर भी करवा दी गई। साथ ही कोलकाता बोर्ड ने अप्वाइंटमेंट लेटर जारी करने का लिखित आदेश भी सभी फैक्ट्री को जारी कर दिया, लेकिन उसके बावजूद वह शाहजहांपुर की ऑर्डनेन्स क्लोदिंग फैक्ट्री के गेट पर आए तब हमसे यहां का प्रशासन और महाप्रबंधक बात करने को राजी नहीं है। किसी ने हम 104 उम्मीदवारों से बात करने की कोशिश नहीं की है।
यह भी पढ़ें.....CSIR नेट (जून) का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड
अर्द्ध नग्न होकर प्रदर्शन किया इसके बाद 104 उम्मीदवारों ने अपनी मांग को फैक्ट्री के सामने अर्द्ध नग्न होकर प्रदर्शन किया और मांग न पूरी होने पर सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी दी है। पीड़ित उम्मीदवारों ने पीएम मोदी से भी गुहार लगाई है। उनका कहना है कि राम मंदिर पर तो बड़े-बड़े बयान आते हैं, लेकिन हम लोग यहां दस दिन से धूल फांकने को मजबूर हैं और कोई हमारा सुध लेने वाला नहीं है।
यह भी पढ़ें.....BPSC कंबाइंड सिविल सर्विसेज एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
महाप्रबंधक कहते हैं 104 लोग मर जाएंगे तो क्या फर्क पड़ता है? उम्मीदवारों का कहना है कि इस फैक्ट्री के महाप्रबंधक ने अभी तक हम लोगों से बात नहीं की है। वह अंदर से ही दूसरे लोगों के जरिए संदेश भिजवाते हैं कि देश में किसान मर ही रहे हैं और अगर 104 लोग मर जाएंगे तो क्या फर्क पड़ता है। महाप्रबंधक के इस बयान के बाद उम्मीदवारों ने सामूहिक आत्महत्या की चेतावनी दी है।