शर्मनाक! डॉक्टरों की डांस लीला, मारीजों को ICU में छोड़ अस्पताल में कर रहे भांगड़ा

यूपी के शाहजहांपुर में जिला अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों का शर्मनाक कारनामा सामने आया है। यहां एक तरफ मरीज आईसीयू में जिंदगी और मौत

Update:2017-08-01 13:42 IST

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में जिला अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों का शर्मनाक कारनामा सामने आया है। यहां एक तरफ मरीज आईसीयू में जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे तो वहीं डॉक्टर और कर्मचारी वार्ड में ही डीजे और भांगड़े पर नाच गाना करते नज़र आए। वीडियो के सामने आने के बाद अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारी मुह छिपाकर गायब हो गए।

ये है पूरा मामला:

- भांगड़े पर जश्न का ये नजारा सरकारी जिला अस्पताल के आपरेशन थिएटर का है।

- आपरेशन थिएटरके के बगल में ही आईसीयू वार्ड भी है। जिसमें बेहद गंभीर मरीज भर्ती है।

- लेकिन बेशर्म डॉक्टरों और कर्मचारियों की शर्म मर चुकी है।

- मरीज दर्द से तड़प रहे है लेकिन अंदर भांगड़े पर डॉक्टर और कर्मचारी नाच रहे है।

रिटायरमेंट का मन रहा जश्न

- दरअसल यहां अस्पताल के तीन कर्मचारियों का रिटायरमेंट हुआ है जिसका जश्न अस्पताल में ही मनाया जा रहा है।

- इस कार्यक्रम को अस्पताल के बाहर भी मनाया जा सकता था लेकिन अस्पताल प्रशासन ने बीमार और परेशान मरीजों के बीच मे नाच गाना शुरू कर दिया।

- अस्पताल के मुर्दाघर में एक मरीज की लाश भी रखी है। परिवार के लोग गम में डूबे है और आपरेशन थिएटर में भांगड़े पर जश्न हो रहा है।

जब अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो सभी मूंह छिपाते नजर आए। डाक्टरों से लेकर सीएमएस तक के पास इसका जवाब नही है। सभी अधिकारी कैमरे पर आने से बच रहे हैं। अब देखना है कि खबर चलने के बाद जिम्मेदार डाक्टरों और कर्मचारियों पर कोई कार्यवाई होगी या नहीं।

Similar News