एलयू में गर्मी से बचने के लिए कुत्‍तों ने ली फव्‍वारे के पानी में शरण

Update: 2016-04-21 11:54 GMT

लखनऊ: एक तरफ जहां पूरे शहर में गर्मी ने अपना कहर बरपाया हुआ है, वहीं दूसरी तरफ जानवरों को भी राहत नहीं है। आसमान से सूरज की बरसती हुई आग से हर कोई बचने की फिराक में लगा रहता है।इंसान तो पंखों, कूलर और एसी के सामने आकर अपनी गर्मी को दूर भगाने की कोशिश करते हैं, लेकिन छुट्टा घूम रहे बेजुबान जानवरों के पास आसपास के पानी के तालाबों और गड्ढों में कूदने के अलावा कोई दूसरा ऑप्‍शन नहीं है।

तभी बुधवार को लखनऊ यूनिवर्सिटी में टैगोर लाइब्रेरी के सामने बने फव्‍वारे वाले तालाब में दो कुत्‍ते काफी देर तक घूमते रहे। कुछ देर बाद उसी में बैठ भी गए और अपनी गर्मी भगाई।

Tags:    

Similar News