तीन मीटर लम्बी डॉल्फिन मछली के मिलने से मचा हड़कम्प, रेस्क्यू जारी

रविवार की रात पुलिस-प्रशासन छुट्टा जानवरों को पकड़ कर थकान भी नहीं उतार पाया था कि सोमवार सुबह नई आफत सामनें खड़ी थी। मोहनगंज इलाके में डॉल्फिन मछली मिलने की खबर से हड़कम्प मच गया। शारदा सहायक नहर में इस मछली के मिलने पर लोगों की भारी भीड़ वहां जमा हो गई, लोगों में डर भी था।

Update:2019-01-07 17:10 IST

अमेठी: रविवार की रात पुलिस-प्रशासन छुट्टा जानवरों को पकड़ कर थकान भी नहीं उतार पाया था कि सोमवार सुबह नई आफत सामनें खड़ी थी। मोहनगंज इलाके में डॉल्फिन मछली मिलने की खबर से हड़कम्प मच गया। शारदा सहायक नहर में इस मछली के मिलने पर लोगों की भारी भीड़ वहां जमा हो गई, लोगों में डर भी था। लेकिन कई घंटों की खबर के बाद प्रशासन की नींद टूटी और रेस्क्यू आपेशन शुरू कराया गया है।

य​ह भी पढ़ें.....लग्जरी एसयूवी कार से भी महंगी है इस मछली की कीमत, आम आदमी के उड़ जाएंगे होश

सोमवार सुबह मोहनगंज थाना क्षेत्र के शारदा खण्ड सहायक नहर में करीब तीन मीटर लम्बी डॉल्फिन मछली कहीं से बहकर आ जानें से इलाके में हाहाकार मच गया। लोगों की भारी भीड़ जहां नहर की पुलिया पर जमा होने लगीं वहीं आसपास की महिलाओं ने छोटे बच्चों को वहां जानें से रोका। इस बीच ग्रामीणों ने इसकी खबर जिला प्रशासन को किया। घंटों बाद प्रशासनिक अमला जागा और वन विभाग की टीम को रेस्क्यू के लिए भेजा। ग्रामीणों की मानें तो मछली का वजन करीब डेढ़ कुन्तल के आसपास होगा।

य​ह भी पढ़ें.....बिहार में जल्द बनेगा राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र : सुशील मोदी

डीएम ने बताया कि तहसील तिलोई के चिंगाही गांव है उसके पास नहर में मछली देखी गई है। उसके लिए डीएफओ को निर्देश दिए गए हैं, वो अपनी टीम के साथ वहां गए हैं। साथ ही साथ लखनऊ में जो मुख्य वन संरक्षक हैं उनके द्वारा भी टीम भेजी जा रही है। पूरी कोशिश है किसी को इससे कोई हानि न हो। रेस्क्यू करके इसको सरयू नदी या घाघरा नदी में ले जाएंगे।

य​ह भी पढ़ें.....जानवर भी करते हैं सुसाइड, कोई छोड़ता है खाना तो कोई लगा देता है छलांग

Tags:    

Similar News