TSA और वन विभाग ने किया रेस्क्यू,डॉल्फिन के जोड़े को घाघरा में छोड़ा

Update: 2016-04-09 07:40 GMT

बाराबंकीः शारदा नहर में भटक कर पहुंचे डॉल्फिन के जोड़े को पकड़ने की कोशिश में जुटे टर्टल सरवाइवल एलायंस और वन विभाग की टीम ने पहले मादा और फिर नर डॉल्फिन को सुरक्षित निकाला। डॉल्फिन के जोड़े को जरवलरोड के निकट घाघरा नदी में लाकर छोड़ा दिया गया।

क्या है मामला?

-शारदा नहर में दो डॉल्फिन के होने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी।

-टीएसए के निदेशक डॉ.शैलेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

-टीएसए के समन्वयक ने कहा कि पहले मादा डॉल्फिन को नहर में सुरक्षित पकड़ लिया गया।

यह भी पढ़े...VIDEO: कुएं में गिरे दो तेंदुए, रेस्‍क्‍यू में जुटी वन विभाग की टीम

-इसके बाद नर डॉल्फिन को भी मछुआरों के सहयोग से पकड़ा गया।

-डॉल्फिन के जोड़े को घाघरा नदी में लाकर छोड़ दिया गया है।

-इस मौके पर वन विभाग की टीम भी मौजूद रही।

-लगभग एक घंटे तक टीम ने घाघरा नदी में छोड़े गए डॉल्फिनों की निगरानी की।

-डॉ. शैलेंद्र ने कहा कि अब तक नहर में फंसी नौ डॉल्फिनों को अलग-अलग स्थानों से टीएसए ने बचाया है।

-उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में डॉल्फिनों की संख्या महज 1263 है।

यह भी पढ़े...वन विभाग की लापरवाही आई सामने, यूपी में 2 जगह मिले तेंदुओं के शव

Tags:    

Similar News