दहेज के लिए हैवान बना पति, गले में फंदा डाल कर तोड़ डाले पत्नी के हाथ पैर
पति टीकाराम के पिता केशव राम के अनुसार घटना के समय वह बाहर था। घर पहुंचा तो बहू के गले में फंदा कसा हुआ था। उसके हाथ पैर टूटे हुए थे, इसलिए उसे लाद कर हॉस्पिटल पहुंचाया। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ने पीड़िता की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया।;
बहराइच: दूसरी शादी और दहेज के लिए हैवान बने पति ने पत्नी के हाथ पैर तोड़ कर गले में फंदा लगा दिया और फरार हो गया। अपनी गर्दन बचाने के लिए बहू को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ससुर को लोगों ने पकड़ लिया। मामला पुलिस में दर्ज हो गया है, लेकिन हिलने डुलने से लाचार हो चुकी पीड़िता की हालत गंभीर है।
आगे पढ़िए पूरी खबर और देखिए कुछ और फोटो...
दहेज की हैवानियत
-मोतीपुर थाना इलाके के भकुरहा गांव की सुनीता 2 साल पहले मक्का पुरवा-सर्रा मुंदरी गांव के टीकाराम के साथ ब्याही गई थी।
-टीकाराम के पिता केशव राम के अनुसार घटना के समय वह बाहर था। घर पहुंचा तो बहू के गले में फंदा कसा हुआ था। उसके हाथ पैर टूटे हुए थे, इसलिए उसे लाद कर हॉस्पिटल पहुंचाया।
-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ने पीड़िता की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया।
-लेकिन ससुर ने आर्थिक स्थिति का हवाला देकर लखनऊ जाने से इनकार कर दिया और बहू को छोड़ कर जाने लगा।
पत्नी की हालत गंभीर
-इस बीच सूचना मिलने पर हॉस्पिटल पहुंचे पीड़िता के परिजनों ने ससुर को पकड़ लिया।
-मायके वालों का आरोप है कि पीड़िता की ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग कर रहे थे और पति अपनी एक संबंधी से शादी करना चाहता था।
-पीड़िता डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के इमर्जेंसी वार्ड में भर्ती है लेकिन सरीर को कोई अंग हिलाने डुलाने में असमर्थ है।
-पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के अनुसार मोतीपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पति की गिरफ्तारी के दबिश दी जा रही है।