Lucknow: CSIR-IITR के नए निदेशक बने डॉ. भास्कर नारायण, मैसूर के CSIR-CFTRI में 19 साल तक रहे वैज्ञानिक

Lucknow News Today: डॉ. भास्कर नारायण (Dr. Bhaskar Narayan) ने मंगलवार को सीएसआईआर-भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान (CSIR-IITR) के नए निदेशक के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है।;

Report :  Shashwat Mishra
Update:2022-09-27 20:30 IST

Dr. Bhaskar Narayan (image social media)

Lucknow News: डॉ. भास्कर नारायण (Dr. Bhaskar Narayan) ने मंगलवार को सीएसआईआर-भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान (CSIR-IITR) के नए निदेशक के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। डॉ. नारायण कर्नाटक के तुमकुर जिले के रहने वाले हैं। डॉ. नारायण ने मैंगलोर के कॉलेज ऑफ फिशरीज से मत्स्य विज्ञान में स्नातक एवं स्नातकोत्तर डिग्री एवं जापान के होक्काइडो विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त की है। डॉ. नारायण पोस्ट-डॉक जेएसपीएस इनविटेशन फैलोशिप (2009, 2015) के प्राप्तकर्ता हैं।

डॉ. भास्कर नारायण ने हासिल की बड़ी उपलब्धियां

डॉ. भास्कर अक्वाटिक बाइफंक्शनल मटीरियल्स, इंडस्ट्रियल फिशरीज टेक्नोलोजी, फिशरीज माइक्रोबायोलोजी एंड बायोकेमेस्ट्री में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ हैं। उन्होंने यूएएस गोल्ड मेडल (1993), प्रो. एचपीसी शेट्टी गोल्ड मेडल (1993), यूएएस, बैंगलोर; एएफ़एसटीआई, मैसूर द्वारा सर्वश्रेष्ठ छात्र पुरस्कार (1993), पीएफजीएफ, मुंबई द्वारा प्रोफेसर एम.एस. स्वामीनाथन सर्वश्रेष्ठ मत्स्य वैज्ञानिक पुरस्कार (2006-07) और आर एंड डी (2010) में उत्कृष्टता के लिए लालजी गोधू स्मारक निधि पुरस्कार जैसे कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किए हैं। उन्हें राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी, असोसिएशन ऑफ फूड साइंटिस्ट एंड टेक्नोलोजिस्ट, कॉर्पोरेट फेलो-सोसाइटी ऑफ फिशरीज टेक्नोलॉजिस्ट एवं सोसायटी ऑफ अप्लाइड बायोटेक्नोलॉजी की फेलोशिप से सम्मानित किया गया है।

1997-2016 तक मैसूर के CSIR-CFTRI में वैज्ञानिक

डॉ भास्कर नारायण सीएसआईआर-आईआईटीआर के निदेशक नियुक्त होने से पहले, 1997 से 2016 तक वैज्ञानिक के रूप में मैसूर के सीएसआईआर-केंद्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान से जुड़े रहे और उसके बाद नई दिल्ली के भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण में सलाहकार के पद पर रहे। लखनऊ के सीएसआईआर-आईआईटीआर के कार्मिक, संकाय एवं छात्र डॉ. भास्कर नारायण की नए निदेशक के रूप में नियुक्ति से काफी उत्साहित हैं।

Tags:    

Similar News