Moradabad Accident News: रामपुर हाईवे मूंढापांडे पर टाटा मैजिक पलटने से चालक व परिचालक घायल, ट्रक ने मारी साइड
Moradabad Accident News: चालक ने बताया कि टाटा मैजिक लेकर मुरादाबाद से हल्द्वानी जा रहा था तभी अचानक से ट्रक ने साइड मार दी और टाटा मैजिक पलट गई।;
Moradabad Accident News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद (Moradabad Accident News) के थाना मूंढापांडे क्षेत्र (Police Station Mundhapande Area) के गांव नियामतपुर इकरोटिया (Village Niamatpur Ikarotia) के पास तेज रफ्तार टाटा मैजिक पलट (Tata Magic flipped) गई। टाटा मैजिक के अंदर चालक व परिचालक दोनों फंस गए दोनों की चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने उनको बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि चालक शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था तभी अचानक से टाटा मैजिक पलट गई और चालक व परिचालक दोनों बुरी तरह से घायल हो गए।
चालक ने बताया ट्रक ने साइड मार दी
चालक ने बताया कि टाटा मैजिक लेकर मुरादाबाद से हल्द्वानी (Moradabad to Haldwani) जा रहा था तभी अचानक से ट्रक ने साइड मार दी और टाटा मैजिक पलट गई। केबिन के अंदर फंसे हुए दोनों व्यक्तियों को राहगीरों ने बाहर निकाला।