Etawah News: पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान में शानदार प्रयास, पांच गुमशदा बच्चों को किया बरामद, परिवार के चेहरे पर लौटाई खुशी

Etawah News: पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत हाल ही में पांच नाबालिग बच्चों को सफलतापूर्वक बरामद किया गया और उन्हें उनके माता-पिता से मिलवाया।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-01-10 17:25 IST

Operation Muskaan: Police recover 5 missing children (Photo: Social Media) 

Etawah News: इटावा में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान की सफलता ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि पुलिस प्रशासन की तत्परता और समर्पण से न केवल अपराध पर काबू पाया जा सकता है, बल्कि परिवारों में खोई हुई खुशियां भी वापस लौटाई जा सकती हैं। हाल ही में ऑपरेशन मुस्कान के तहत पांच नाबालिग बच्चों को सफलतापूर्वक बरामद किया गया और उन्हें उनके माता-पिता से मिलवाया गया, जिससे उनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई।

नाबालिग बच्चे थे लापता

9 जनवरी को इटावा के भरथना इलाके से पांच नाबालिक बच्चों के लापता होने की सूचना थाने में मिली। पुलिस विभाग को तुरंत मामले की गंभीरता का एहसास हुआ और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने मामले की जांच शुरू कर दी। एसएसपी ने तुरंत एक टीम बनाई और बच्चों को खोजने के लिए ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद ली, जिससे बच्चों को ग्राम बधा थाना भरथना से बरामद किया गया।

एसएसपी ने की अपील

बच्चों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे बिना बताए नुमाइश देखने के लिए घर से बाहर गए थे। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बच्चों के माता-पिता से मुलाकात की और उन्हें बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान देने की अपील की। उन्होंने बच्चों को चॉकलेट भी दी, जिससे माहौल में और भी खुशी का संचार हुआ। बच्चों की उम्र 8 से 11 साल के बीच थी और सभी बच्चे मोहल्ला रानी नगर, थाना भरथना, इटावा के निवासी थे।

इस घटना ने यह भी दर्शाया कि ऑपरेशन मुस्कान न केवल लापता बच्चों को खोजने का एक प्रभावी तरीका है, बल्कि यह समाज को जागरूक करने का भी एक महत्वपूर्ण माध्यम बन चुका है। पुलिस ने माता-पिता से बच्चों के प्रति सतर्कता बरतने की अपील की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

परिवारों की खुशियां लौटीं

बच्चों की बरामदगी के बाद उनके परिवार वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वे पुलिस को धन्यवाद देते हुए खुशी-खुशी अपने बच्चों को घर ले गए। ऑपरेशन मुस्कान के तहत यह एक और सफलता थी, जिसने यह साबित किया कि जब पुलिस और समाज मिलकर काम करते हैं, तो समाज में अमन-चैन और खुशियां लौट आती हैं। 

Tags:    

Similar News