Earth Day 2022: 'विश्व पृथ्वी दिवस' पर कार्यक्रम का आयोजन, किया वृक्षारोपण

Earth Day 2022: मानस पर्यावरण संरक्षण संस्थान ने वृक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया।;

Published By :  Ragini Sinha
Update:2022-04-22 13:04 IST

‘विश्व पृथ्वी दिवस’ पर वृक्ष कार्यक्रम का प्रोग्राम

World Day 2022: लखनऊ स्थित बेगम हज़रत महल पार्क में मानस पर्यावरण संरक्षण संस्थान ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर साँस के लिए वृक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया। 

कार्यक्रम में मुख़्तार अतिथि के रूप में शिरकत करने पर्यावरण,वन एवं जलवायु विभाग के राज्यमंत्री अरुण कुमार सक्सेना शिरकत करने पहुँचे। 


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिनेता व लेखक अमित दीक्षित भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण से हुआ। 


पर्यावरण मंत्री ने पृथ्वी दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पृथ्वी दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को एकजुट कर पर्यावरण संरक्षण हेतु अपना सहयोग देने के लिए प्रेरित करना है। सभी लोगों को चाहिए कि वो वृक्षारोपण करें। 


उन्होंने कहा कि मनुष्य ने अपने स्वार्थ के चलते प्रकृति को काफ़ी नुक़सान पहुँचाया जिसकी भरपाई भी हमें और आपको ही करनी है। 


उन्होंने आख़िर में कहा कि गर्मी लगातार बढ़ रही है इसलिए मेरी सभी नाागरिकों से अपील है कि इस गर्मियों में अपने घरों की छतों पर और आसपास के पेड़ों पर पक्षियों के लिए पानी पीने का प्रबंध करें।

Tags:    

Similar News