Rajya Sabha Nomination in UP: BJP के सभी 8 उम्मीदवारों ने नामांकन किया दाखिल, CM योगी रहे मौजूद

Rajya Sabha Nomination in UP: उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्यसभा उम्मीदवारों ने आज, मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वहां मौजूद थे।;

Written By :  aman
Newstrack :  Ashutosh Tripathi
Update:2022-05-31 12:43 IST

Rajya Sabha Election 2022 (Photo- Ashutosh Tripathi)

Rajya Sabha Election 2022: उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्यसभा उम्मीदवारों ने आज, मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी वहां मौजूद थे। आज नामांकन भरने के आखिरी दिन बीजेपी कैंडिडेट डॉ. राधा  मोहन अग्रवाल (Dr. Radha Mohan Agarwal), सुरेंद्र सिंह नागर (Surendra Singh Nagar) , बाबूराम निषाद (Baburam Nishad), दर्शना सिंह (Darshana Singh), संगीता यादव (Sangeeta Yadav), डॉ. के लक्ष्मण (Dr. K. Laxman), राधामोहन दास अग्रवाल (Radha Mohan Das Agarwal), और मिथलेश कुमार (Mithlesh Kumar) ने अपना नामांकन दाखिल किया। सीएम योगी की उपस्थिति में सभी प्रत्याशियों ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से अपना पर्चा भरा। 

उत्तर प्रदेश से 11 राज्यसभा सीटों के लिए होने जा रहे चुनाव के लिए आज बीजेपी के प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Brijesh Pathak) और केशव मौर्य (Keshav Maurya) सहित समाज संगठन और सरकार के कई पदाधिकारी तथा मंत्री उपस्थित थे।


बीजेपी के जिन नेताओं ने आज अपना पर्चा दाखिल किया उनमें डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेई, डॉ. राधा मोहन अग्रवाल, पूर्व प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष दर्शना सिंह, सुरेंद्र सिंह नागर और बाबूराम निषाद हैं। सुरेंद्र सिंह बीजेपी में गुर्जर बिरादरी के शीर्ष नेता हैं। जबकि, बाबू राम निषाद उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष हैं। इनके अलावा पूर्व विधायक संगीता यादव ने भी अपना पर्चा दाखिल किया। वह गोरखपुर के चौरी-चौरा क्षेत्र से विधायक रह चुकी हैं। इनके अलावा भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, डॉ. के लक्ष्मण और शाहजहांपुर के पूर्व सांसद और पुवायां के पूर्व विधायक  मिथलेश कुमार ने भी अपना पर्चा भरा। बता दें, नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है। 


राज्य सभा के लिए आज नामांकन दाखिल करने वालों में बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी का नाम प्रमुख है। दरअसल, साल 2014 में 80 में से 71 सांसद जिताने वाले डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी  कद्दावर नेता और पार्टी का से बड़ा ब्राह्मण चेहरा भी हैं। लक्ष्मीकांत वाजपेयी के ऊपरी सदन में जाने के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश से यूपी की भागीदारी और बढ़ जाएगी। 





Tags:    

Similar News