Election Results 2022 : यूपी में बड़ी जीत के बाद बोले योगी- जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही होगा
प्रतापगढ़: राजा भैया 40,000 वोट से एक बार फिर कुंडा से जीते
झांसी जिला मतगणना
झांसी सदर सीट-संख्या- 223
राउंड 18 तक
भाजपा- 89458 वोट
सपा- 40084 मत
कांग्रेस- 4335 वोट
बसपा- 8512 वोट
भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा समाजवादी पार्टी के निकट प्रतिद्वंदी सीताराम कुशवाहा से 49374 वोट से आगे
बबीना सीट संख्या- 222
राउंड 16 तक
भाजपा- 67679 वोट
सपा- 44102 मत
कांग्रेस- 1046 वोट
बसपा- 16802 मत
भाजपा प्रत्याशी राजीव सिंह समाजवादी पार्टी के निकट प्रतिद्वन्दी यशपाल यादव से 22577 वोट से आगे।
गरौठा विधानसभा सीट संख्या - 225
राउंड 25 तक
भाजपा- 82748 वोट
सपा- 60534 मत
कांग्रेस- 1901 वोट
बसपा- 21973 मत
भाजपा प्रत्याशी जवाहर सिंह राजपूत समाजवादी पार्टी के निकटतम प्रतिद्वंदी दीप नारायण सिंह यादव से 22,214 वोट से आगे।
मऊरानीपुर सीट- 224
राउंड 21 तक
अपना दल- 82714 वोट
सपा- 51555 वोट
कांग्रेस- 2345 मत
बसपा- 22947 वोट
अपना दल प्रत्याशी रश्मि आर्य, समाजवादी पार्टी के निकटतम प्रतिद्वंदी तिलक चंद्र अहिरवार से 31,159 वोट से आगे।
सीतापुर: सिधौली सीट पर खिला कमल।41 साल के बाद बीजेपी इस सीट को जितने में सफल रही। बीजेपी प्रत्याशी मनीष रावत 6 हजार से अधिक वोटों से जीते।
सिद्धार्थनगर: राउंड-25
विधानसभा- डुमरियागंज- 306
1-भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह--61871
2- सपा प्रत्याशी सैयदा खातून-64395
सपा प्रत्याशी सैयदा खातून 2524 वोट से आगे
भोगनीपुर विधानसभा सीट- 14वां राउंड
बीजेपी के राकेश सचान को 39829 मत
बीएसपी के जुनैद पहलवान को 27166 वोट
सपा के नरेंद्र पाल सिंह को 33235 मत
कांग्रेस के गोविंद निषाद को 743 वोट
आप के आशुतोष पांडे को 848 वोट
अन्य प्रत्याशियों को 280 मत हासिल
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राकेश सचान 6594 वोटों से आगे चल रहे हैं।
कानपुर देहात
20वां राउंड समाप्त
अकबरपुर विधानसभा सीट
बीजेपी- प्रतिभा शुक्ला को 63877 मत
बीएसपी- विनोद पाल को 20935 वोट
सपा- रामप्रकाश कुशवाहा को 50938 वोट
कांग्रेस- अमरीश गौर को 1160 मत
प्रतिभा शुक्ला भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी 12939 वोटों से आगे चल रही हैं।
कानपुर देहात
रसूलाबाद विधानसभा 15वां राउंड
बीजेपी- पूनम संखवार को 43918 मत
बीएसपी- सीमा सिंह को 14161 वोट
सपा- कमलेश दिवाकर को 40085 मत हासिल
भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी पूनम संखवार 3833 वोटों से आगे चल रही हैं।
भोगनीपुर विधानसभा 14वां राउंड
बीजेपी- राकेश सचान को 37792 मत प्राप्त
बीएसपी- जुनैद पहलवान को 26152 वोट मिले
सपा- नरेंद्र पाल सिंह को 30248 मत हासिल
कांग्रेस- गोविंद निषाद को 715 वोट
आप- आशुतोष पांडे को 823 मत
अन्य उम्मीदवार को 259 वोट मिले
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राकेश सचान 7544 वोटों से आगे चल रहे हैं।
फिरोजाबाद, शिकोहाबाद
18 राउंड
बीजेपी- ओमप्रकाश वर्मा को 67029 मत मिले
सपा- मुकेश वर्मा को 59505 वोट मिले
बीजेपी प्रत्याशी 7524 वोट से आगे