UP News: खुशखबरी! अब यूपी में एक्सप्रेसवे पर 10 रूपये में चार्ज होंगे इलेक्ट्रिक वाहन
एक्सप्रेस पर चार्जिंग प्वाइंट बन जाने से बाइक, तीन पहिया वाहन और चार पहिया सवारी वाहनों को औसतन 10 रूपये यूनिट के हिसाब से चार्ज करवा सकेंगे। यह चार्जिंग स्टेशन एक्सप्रेस पर 100 किलोमीटर की दूरी पर बनाये जाएंगे।;
UP News: उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड, पूर्वांचल, आगरा-लखनऊ और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर फॉस्ट चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इन स्टेशनों पर चार्जिंग स्टेशन बनाने की जिम्मेदारी अडानी टोटल इनर्जी ई-मोबिलिटी कंपनी को सौंपी गई है। एक्सप्रेसवे पर पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर फास्ट ई चार्चिंज स्टेशन बनाने के लिए खोली गई निविदा में सबसे कम 9.74 रूपये प्रति किलोवाट यूनिट की दरें अडानी टोटल इनर्जी ई-मोबिलिटी कंपनी की ही आयीं। इसलिए ये जिम्मेदारी उपरोक्त कंपनी को दी गई है। बिड में चार्ज जोन, टाटा पावर, कैश यूआर ड्राइव, सर्वोटेक पावर, वर्दे मोबिलिटी व अडानी टोटल कंपनी ने हिस्सा लिया था।
10 रूपये प्रति यूनिट की दर से चार्ज होंगे वाहन
जानकारों का कहना है कि एक्सप्रेस पर चार्जिंग प्वाइंट बन जाने से बाइक, तीन पहिया वाहन और चार पहिया सवारी वाहनों को औसतन 10 रूपये यूनिट के हिसाब से चार्ज करवा सकेंगे। यह चार्जिंग स्टेशन एक्सप्रेस पर 100 किलोमीटर की दूरी पर बनाये जाएंगे। चार्जिंग प्वाइंट बन जाने से आप आसानी से एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भर सकेंगे। बता दें अभी जहां भी चार्जिंग प्वाइंट बने हुए हैं, वहां पर बाइक और स्कूटर के लिए 15 रूपए, कार के लिए 18 रूपए व भारी वाहन के 15 रूपये लिये जाते हैं।
बता दें कि योगी सरकारी की ओर से कंपनी को 10 साल की लीज पर 26 चार्जिंग प्वाइंट बनाने के लिए प्रति स्टेशन दो हजार वर्गफुट जगह दी जाएगी। कंपनी को दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया और ई-बस की चार्जिंग के लिए फॉस्ट चार्जर लगवाने होंगे। साथ ही सुरक्षा के लिए सरकारी द्वारा निर्धारित किए गए मापदंडों का पालन भी करना होगे। जमीन मुहैया करवाने के 180 दिनों के बाद कंपनी को पब्लिक चार्जिंग स्टेशन को संचालित करना होगा। वहीं, चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के पांच साल बीतने के बाद छठे साल से प्रदेश सरकार को प्रत्येक चार्जिंग स्टेशन के सकल राजस्व में से पांच प्रतिशत प्राप्त होगा।