शर्मनाक: दबंगों ने महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, पुलिस ने दिए जांच के आदेश
यूपी में महिलाओं के साथ मारपीट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला कानपुर का है। यहां एक होमगार्ड की पत्नी ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसके देवरों ने अपने दबंग साथियों के साथ मिलकर उसे निर्वस्त्र करके पीटा।
कानपुर: यूपी में महिलाओं के साथ मारपीट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला कानपुर का है। यहां एक होमगार्ड की पत्नी ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसके देवरों ने अपने दबंग साथियों के साथ मिलकर उसे निर्वस्त्र करके पीटा। इसके बाद उसके सिर के बाल कैंची से काट दिए। इसके बाद पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। पुलिस ने महिला की तहरीर पर जांच की बात कही है।
ये भी पढ़ें...IIT कानपुर छात्र के फेसबुक पर सीरिया और ISIS के मिले पोस्ट, जांच एजेंसियां करेंगी पूछताछ
ये है पूरा मामला
काकादेव थाना क्षेत्र स्थित आंबेडकर नगर में रहने वाले सुरेश कुमार होमगार्ड के पद पर तैनात है। परिवार में पत्नी सुमनलता बड़ा बेटा अनिकेत (18) और छोटे बेटे कृष्णा (07) के साथ रहते है। होमगार्ड के पत्नी सुमन लता ने अपने देवर राकेश गौड़ और दिनेश गौड़ पर अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की। इसके साथ ही उनके बाल भी काट दिए।
सुमनलता ने बताया कि बीते मंगलवार रात देवर राकेश और दिनेश अपने साथियों शिवम् ,सुमित रामराज ,प्रदीप के साथ आए। उस वक्त घर पर मेरे पति और बड़ा बेटा घर पर नहीं था। मुझे एक कमरे में बंधक बना लिया। मुझे निर्वस्त्र करके पीटा इसके बाद मेरे बाल काट दिए। दबंगों ने पुलिस के पास नहीं। जाने की चेतावनी दी और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।
उन्होंने बताया कि मेरा परिवार और देवरों का परिवार एक ही मकान में रहता है। लेकिन मेरे देवर मुझे यह मकान खाली कराना चाहते है।इसी बात को लेकर बीते कई वर्षो के मकान का विवाद चल रहा था। जब हमने मकान खाली करने से मना किया तो मेरे साथ इस तरह की करतूत की। उन्होंने बताया कि जिस वक्त मेरे साथ यह घटना घटी मैंने इसकी सूचना पुलिस को भी दी थी।
वहीं काकादेव इन्स्पेक्टर आरके सिंह के मुताबिक एक महिला ने अपने साथ मारपीट की तहरीर दी है। महिला के बाल भी काटे गए है ,घटना की जाँच कर कार्यवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें...IIT कानपुर के प्रोफेसरों की गिरफ्तारी पर रोक, कोर्ट ने रोकी विवेचना