बाराबंकी में मतदान को लेकर वोटर्स में दिखा गजब का उत्साह, देखें तस्वीरें

यासिर सलमानी बीती 2 मई को दुबई जाने वाले थे, लेकिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उन्होंने अपनी फ्लाइट का टिकट कैंसिल करवाकर 6 मई करवाया और आज वोटिंग करने के बाद यासिर दुबई के लिए रवाना हो जायेंगे।

Update:2019-05-06 14:44 IST

बाराबंकी: लोकतंत्र का आज सबसे बड़ा महापर्व है। लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी सहित 674 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करीब 9 करोड़ मतदाता कर रहे हैं।

यूपी के वोटरों में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बात करें अगर बाराबंकी जिले की तो यहां पर प्रशासन ने दावा किया था कि पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए आने वाले दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को सहायता उपलब्ध कराई जाएगी लेकिन यहां पर ऐसी कोई तैयारी देखने को नहीं मिली।

इसे वोटर्स का उत्साह ही कहा जाएगा कि दिव्यांगों और बुजुर्गों ने किसी तरह परिवार वालों की मदद से पोलिंग बूथ पहुंचकर अपना मतदान किया।

ये भी पढ़ें...पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में बवाल, टीएमसी समर्थकों पर बीजेपी नेता को पीटने का आरोप

बाराबंकी के सूरतगंज विकासखण्ड इलाके के अमेरा गाँव से अतिवृद्ध दम्पत्ति राण जियावन और नन्दरानी अपने दम पर लड़खड़ाते हुए बूथ पर पहुंचे और अपना मतदान किया।

वह अपने तरह के अकेले वोटर्स नहीं रहे जिन्होंने काफी दिक्कतों के बाद भी मतदान किया। बल्कि राम जियावन और उनकी पत्नी नंदरानी भी उनके जैसे ही रहे।

राम जियावन की उम्र की बात करें तो उनकी उम्र 119 वर्ष है तो वहीँ इनकी पत्नी नंदरानी की उम्र 105 वर्ष है। इतनी उम्र होने के बाद भी वे मतदान केंद्र साथ -साथ पहुंचे और अपने जिम्मेदार नागरिक होने का धर्म निभाया।

ये भी पढ़ें...लोकसभा चुनाव पांचवां चरण, दिग्गज नेताओं ने किया मतदान

इस बीच एक ऐसे युवा यासिर सलमानी भी यहां पर वोट करने पहुंचे। गौर करने वाली बात ये रही कि आज ही उन्हें विदेश भी जाना है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यासिर सलमानी बीती 2 मई को दुबई जाने वाले थे, लेकिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने के चलते उन्होंने अपनी फ्लाइट का टिकट कैंसिल करवाकर 6 मई का करवाया। और आज वोटिंग करने के बाद यासिर दुबई के लिए रवाना होंगे।

वोट करने के बाद यासिर सलमानी ने बताया कि उन्हें 2 मई को दुबई जाना था लेकिन वोट डालने के लिए उन्होंने अपना फ्लाइट का टिकट ट्रांसफर करवाया। यासिर के मुताबिक उनका वोट डालना ज्यादा जरूरी था और वोट डालना उनका अधिकार है।

मेरा एक वोट काफी कीमती है। वह पहली बार दुबई जा रहे हैं। यासिर ने बताया कि उनका एक वोट काफी कीमती हो सकता है इसलिए उन्होंने तय किया कि वह वोट डालने के बाद ही दुबई जाएंगे।

ये भी पढ़ें...हाईकोर्ट ने लोकसभा चुनाव टालने की मांग पर फैसला सुरक्षित रखा

Tags:    

Similar News