Etah Bike Accident: रिजोर थाने की अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक सवार को रौंदा, एक बच्ची समेत 3 की मौत
Etah Bike Accident: थाना रिजोर पुलिस की गाड़ी ने सड़क पर परिवार सहित जा रहे एक बाइक सवार को रौंद दिया।;
Etah Bike Accident: जनपद के थाना रिजोर क्षेत्र में थाने के समीप देर रात्रि लगभग दस बजे थाना रिजोर पुलिस की सरकारी बोलेरो (Bolero) ने सड़क पर परिवार सहित जा रहे एक बाइक सवार को रौंद दिया। इस हादसे में बाइक सवार पति पत्नी व एक बच्चे की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी तथा पुलिस की बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई, जिससे बोलेरो चालक समेत तीन पुलिस कर्मी घायल हो गये। तीनों को जिला चिकित्सालय एटा में भर्ती कराया गया है।
घायलों को जिला चिकित्सालय देखने पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर ने बताया कि थाना रिजोर पुलिस की गाड़ी रात्रि गस्त को जा रही थी। तभी थह घटना घटी, जिसमें बाइक सवार तीन लोगों को जिला चिकित्सालय लाते समय मौत हो गई। वहीं पुलिस की गाड़ी खाई में गिरने से उसमें सवार सतेन्द्र, संदीप व राम किशोर घायल हो गये। फिलहाल उनका उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।
समाचार लिखे जाने तक मृतक की पुष्टि 40 वर्षीय अमित निवासी खुशाल गण व उसकी पत्नी व पुत्र के रूप में हुई है। किंतु अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। तीनों मृतको को पोस्टमार्टम गृह पर भेजा गया है।