Etah News: अपराधियों पर एक्शन जारी, सपा नेता व पूर्व विधायक के पुत्र की 3 करोड़ की संपत्ति जब्त

Etah News Today: जनपद में आज फिर गैंगस्टर सपा के कद्दावर नेता रामेश्वर सिंह यादव के पुत्र प्रमोद यादव की 16 बीघा जमीन कुर्क करने की कार्रवाई की गई।

Report :  Sunil Mishra
Update:2022-11-24 20:56 IST

प्रमोद यादव की तीन करोड़ की संपत्ति जब्त

Etah: जनपद में आज फिर गैंगस्टर सपा के कद्दावर नेता रामेश्वर सिंह यादव (SP leader Rameshwar Singh Yadav) के पुत्र प्रमोद यादव की 16 बीघा जमीन कुर्क करने की कार्रवाई की गई। इससे दो दिन पूर्व भी अलीगंज तहसील क्षेत्र में अमृतपुर रघुवर में लाखो रुपये की कृषि भूमि व एक डिग्री कालेज की सम्पत्ति कुर्क की गई थी।

गैंगस्टर एक्ट में कुर्क कर की गई संपत्ति

जिला मजिस्टृेट एटा के आदेश 15 अक्टूवर 2022 के अर्न्तगत अभियुक्तगण जुगेन्द्र सिंह यादव व रामेश्वर सिंह यादव पुत्रगण लालाराम निवासी अमृतपुर रघूपुर थाना जसरथपुर हाल निवासी प्रेम नगर थाना कोतवाली नगर एटा द्वारा अपराध कारित करके उससे अर्जित अवैध धन से अपने परिजन प्रमोद यादव पुत्र रामेश्वर सिंह यादव निवासी उपरोक्त की मौजा अलीगंज बाहर चुंगी लगभग 61 बीघा जमीन अवैध रूप से अर्जित की गई भूमि जिसकी कीमत लगभग 3 करोड 13 लाख 66 हजार आंकी गई है।

थाना अलीगंज के प्रभारी निरीक्षक राजेश मीना एवं तहसीलदार अलीगंज राकेश कुमार के नेत्रत्व में कृषि भूमि धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट में कुर्क कर जब्त की गई। अब यह जमींन सरकारी हो गई है। इससे पूर्व भी जिला प्रशासन ने कई करोड़ रुपये की सम्पत्ति कुर्क की जा चुकी है। वहीं, लगातार कुर्की के बाद भी जिला प्रशासन अभी तक पूर्व जिला पंचायत जुगेन्द सिंह यादव को गिरफ्तार नहीं कर सका है, जो प्रशासन के लिए चुनौती है।

प्रमोद यादव की चिन्हित की गई पांच स्थानों पर कार्रवाई बाकी: उप जिलाधिकारी

उप जिलाधिकारी अलीगंज मानवेंद्र सिंह के अनुसार प्रमोद यादव की चिन्हित की गई। 8 सम्पत्तियों में से पांच पर कार्रवाई की जानी बाकी है।

Tags:    

Similar News