Etawah News: पुलिस मुठभेड़ में दस हजार का इनामी बदमाश घायल, पुलिसकर्मी को भी लगी गोली
Etawah News: यह मुठभेड़ वैदपुरा इलाके में हुई, जहां पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान पुलिस को एक मोटरसाइकिल पर सवार युवक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने युवक को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने लगा और फायरिंग करते हुए आगे बढ़ गया।
Etawah News: इटावा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, जबकि जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। यह मुठभेड़ वैदपुरा इलाके में हुई, जहां पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग अभियान चला रही थी।
चेकिंग के दौरान मिली सफलता
वैदपुरा पुलिस 24 और 25 दिसंबर की रात को केंद्रीय कारागार महोला रोड पर पुलिस संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को एक मोटरसाइकिल पर सवार युवक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने युवक को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने लगा और फायरिंग करते हुए आगे बढ़ गया। पुलिस ने उसका पीछा किया और उसे घेर लिया।
बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग
पुलिस के घेरे में आने पर बदमाश ने पुलिस पर तीन राउंड फायरिंग की। एक गोली थाना प्रभारी के बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी, जबकि दूसरी गोली उपनिरीक्षक सुबोध सहाय के बाएं हाथ में लग गई। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
बदमाश ने कबूला जुर्म
गिरफ्तार बदमाश की पहचान पवन कुमार यादव उर्फ बंटी के रूप में हुई। पुलिस ने उसकी तलाशी ली और उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, चार जिन्दा और चार खोखा कारतूस बरामद किए। इसके अलावा, बदमाश ने बताया कि उसने जो मोटरसाइकिल चलाई थी, वह मैनपुरी से चोरी की थी।
बदमाश पर था ₹10,000 का इनाम
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पकड़े गए बदमाश पर इटावा जिले के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज थे और उस पर ₹10,000 का इनाम घोषित था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की और उसे जेल भेज दिया।