Ghazipur News: लखनऊ ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर तोड़ने का आरोपी गिरफ्तार,25 हजार का था इनाम

Ghazipur News: लखनऊ के चिनहट में हुए बैंक डकैती का दुसरा आरोपी भी गाजीपुर के जमानियां पुलिस के हाथ लग गया । पकड़े गये बदमाश विपीन के उपर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था

Report :  Rajnish Mishra
Update:2024-12-25 18:20 IST

Ghazipur News ( Pic- Newstrack)

Ghazipur News: रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर । लखनऊ के चिनहट में हुए बैंक डकैती का दुसरा आरोपी भी गाजीपुर के जमानियां पुलिस के हाथ लग गया । उसके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा व 6880 रुपये बरामद हुआ है । पकड़े गये बदमाश विपीन के उपर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था ।

वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया बदमाश

इस संबंध में पुलिस ने बताया की जमानियां कोतवाली के उपनिरीक्षक अजय कुमार अपने टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे । तभी सूचना मिली की लखनऊ पुलिस का इनामिया बैंक डकैती का मोस्टवांटेड 23 वर्षीय विपीन कुमार वर्मा पुत्र रुपचंद वर्मा निवासी पिपरपुरवा सदरपुर जिला सीतापुर मदनपुरा मोड़ एक रेस्टोरेंट के पास मौजूद हैं । सूचना मिलते ही जमानियां उपनिरीक्षक अपने टीम के साथ उक्त मौके पर पहुंच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने बताया की पुछताछ के दौरान उसने बताया की लखनऊ के चिनहट में बैंक का लाकर काटकर डकैती करने में मैं शामिल था । पुलिस ने बताया की इसके पास से एक अवैध तमंचा बैंक डकैती का 6880 रुपया उसके पास से बरामद हुआ है । पकड़े गये आरोपी के उपर विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

लखनऊ में हुआ था बड़ा बैंक डकैती

बता दें की दो दिन पुर्व लखनऊ के चिनहट स्थित ओवरसीज बैंक में दिवाल काट कर चार नकाबपोश बदमाश अंदर घुस कर 42 लाकर काट कर 90 लाख रुपए व ज्वेलरी लेकर भाग गये थे । इस बड़ी बैंक डकैती के बाद प्रदेश में हलचल मच गया था । इन बदमाशों को पकड़ने के लिए लखनऊ पुलिस ने दबिश देना शुरू कर दी । चौबीस घंटे के अंदर ही यानी सोमवार को ही पुलिस ने तीन बैंक डकैतों को गिरफ्तार कर लिया । जबकि दो लोग पैसे का बंटवारा कर गाजीपुर के रास्ते विहार जाने के फिराक में थे । की तभी मंगलवार को गाजीपुर के गहमर में हुए एक मुठभेड़ में बैंक डकैती में शामिल एक बदमाश की मौत हो गई तो दुसरा भागने में कामयाब रहा था । लेकिन बुधवार को जमानियां पुलिस ने दुसरे आरोपी विपीन को भी गिरफ्तार कर लिया ।

Tags:    

Similar News