Afzal Ansari: सपा सांसद अफजाल अंसारी पर मुकदमा दर्ज, जानिए क्या बोलने पर हुआ मसला

Afzal Ansari:;

Update:2025-02-14 12:18 IST

FIR on Afzal Ansari

FIR on Afzal Ansari: सपा सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ महाकुंभ पर दिए गए विवादित बयान को लेकर शादियाबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवप्रकाश सिंह ने दर्ज कराया है। दरअसल, सांसद अफजाल अंसारी ने एक कार्यक्रम के दौरान महाकुंभ पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि अब नरक में कोई नहीं रहेगा और स्वर्ग में हाउसफुल हो जाएगा।

रविदास जयंती के मौके पर सपा सांसद अफजाल अंसारी कहा कि संगम तट पर स्नान करने से व्यक्ति के पाप धुल जाते हैं, जिसका अर्थ है कि उसके लिए बैकुंठ जाने का मार्ग खुल जाता है। महाकुंभ में भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा है कि अब नरक में कोई नहीं रहेगा और स्वर्ग में हाउसफुल हो जाएगा। सांसद अफजाल अंसारी इतने में ही नहीं रुके बल्कि आगे कहा कि ट्रेनों में यात्रा करने वाली भारी भीड़ के बारे में कहा कि ट्रेनों की स्थिति यह है कि लोग शीशे तोड़ रहे हैं और अंदर महिलाएं कांप रही हैं, बच्चे अपनी गोदी में छुपाकर रो रहे हैं, बिलख रहे हैं। पुलिस भी परेशान है और टीटी अपनी काला कोट उतारकर झोले में रख रहे हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं भीड़ उनके साथ भी हिंसा न कर दे। इस बयान के बाद जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवप्रकाश सिंह ने शादियाबाज थाने पर एफआईआर दर्ज कराया।

वहीं, इसके साथ ही सांसद अफजाल अंसारी ने महाकुंभ की अव्यवस्थाओं पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि ट्रेनों में इतनी भीड़ है कि दर्शनार्थी परेशान हो रहे। लोग ट्रेनों की खिड़कियां तोड़ दे रहे है। सरकार को लोगों के आने जाने की व्यवस्था सही ढंग से करना चाहिए। इसके साथ ही जाम में लगी लंबी कतारों में फंसी कार में लोग भूख औऱ प्यास से परेशान हो रहे। लोगों के लिए खाने और पानी की व्यवस्था करनी चाहिए।  

Tags:    

Similar News