Ghazipur News: जेलर वीरेंद्र कुमार मुख्तार को बांदा जेल में सुविधा देने पर हुए थे निलंबित, अब बने गाजीपुर के जेलर

Ghazipur News: जेलर वीरेंद्र कुमार मुख्यमंत्री के आदेशों को ताक पर रख व जेल के सारे नियम को तोड़ते हुए मुख्तार अंसारी को वो सारी सुविधाएं उपलब्ध कराते थे जो नियम के विरुद्ध थे।;

Update:2025-03-19 14:21 IST

जेलर वीरेंद्र कुमार   (photo: social media )

Ghazipur News: गाजीपुर जिला जेल के जेलर व डिप्टी जेलर को अवैध रुप से कैदियों को कालिंग कराने के मामले में डीजी जेल ने बीते दिनों निलंबित कर दिया था । मंगलवार को शासन ने जेल अधीक्षक अरुण सिंह को भी निलंबित कर दिया है। अब जो जेलर गाजीपुर जिला जेल की कमान संभालने वाले हैं उनको भी बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को अवैध रुप से सुविधा मुहैया कराने के मामले में निलंबित किया गया था । ये वही जेलर वीरेंद्र कुमार हैं, जिनको बांदा जेल की कमान संभालते वक्त मुख्तार अंसारी को अवैध तरीके से जेल में सारी सुविधाएं मुहैया कराने के मामले में शासन ने निलंबित किया था। अब वही जेलर अंसारी के गृह जनपद गाजीपुर में जेलर बन कर गाजीपुर जिला जेल की कमान संभालेंगे।

जिस वक्त मुख्तार अंसारी बांदा में बंद था, वहां के जेलर थे वीरेंद्र कुमार

माफिया मुख्तार अंसारी जिस वक्त बांदा जेल में बंद था उस वक्त वहां की कमान जेलर वीरेंद्र कुमार के हाथों में थी। जेलर वीरेंद्र कुमार मुख्यमंत्री के आदेशों को ताक पर रख व जेल के सारे नियम को तोड़ते हुए मुख्तार अंसारी को वो सारी सुविधाएं उपलब्ध कराते थे जो नियम के विरुद्ध थे। जेलर वीरेंद्र कुमार उस वक्त मुख्तार अंसारी से पैसे लेकर उनके बैरक में जाकर फोन से बात कराते थे। यहां तक मुख्तार अंसारी का मनपसंद भोजन भी किचन में बनाया जाता था। वीरेंद्र कुमार यही नहीं रुकते थे, वो बांदा जेल में बंद कुछ और कैदियों को पैसे के दम पर सुविधाएं मुहैया कराने का काम करते थे। उनकी करतूतों की जब जांच की गई तो डीजी जेल से लेकर मुख्यमंत्री तक सब अवाक रह गये।

वीरेंद्र कुमार 2021 में आये थे सुर्खियों में

मंगलवार को पदभार ग्रहण करने वाले जेलर वीरेंद्र कुमार 15 माह तक मुख्तार को सुविधा देने के मामले में निलंबित रह चुके थे । बहाल होने के बाद 2024 में वाराणसी जेल के जेलर बने। अब मंगलवार को गाजीपुर जिला जेल के जेलर के रूप में इनकी तैनाती की गई है। गाजीपुर के वर्तमान जेलर वीरेंद्र कुमार सन् 2021 में उस वक्त सुर्खियों में आये थे जब माफिया मुख्तार अंसारी को पंजाब के रोपड़ जेल से उत्तर प्रदेश के बांदा जेल लाया गया था। उस वक्त विरेन्द्र कुमार बांदा जेल के जेलर थे । इनकी तैनाती के दौरान ही सन् 2023 में जब बांदा जेल का निरीक्षण किया गया तो मुख्तार अंसारी को सुविधाएं उपलब्ध कराने का मामला प्रकाश में आया। तब वीरेंद्र कुमार को फतेहगढ़ जेल भेज दिया गया था । तो वहीं इनके खिलाफ जांच जारी थी । जब जांच में वीरेंद्र कुमार दोषी पाये गये तब इनको 14 जुलाई 2023 को निलंबित कर दिया गया था । 

Tags:    

Similar News