Ghazipur News: सांसद अफजाल अंसारी पर मुकदमा हुआ दर्ज, कुंभ को लेकर दिया था विवादित बयान
Ghazipur News: शादियाबाद पुलिस ने बताया कि अफजाल अंसारी के खिलाफ लिखित मुकदमा दर्ज कराया गया है। अफजाल अंसारी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है ।;
Afzal Ansari (photo: social media )
Ghazipur News: Ghazipur News: गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के सासंद अफजाल अंसारी पर शादियाबाद पुलिस ने बीएनएस की धारा 299,353 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि ये मुकदमा शादियाबाद के सहकारी बैंक के पुर्व चेयरमैन देव प्रकाश सिंह पुत्र स्व नंदलाल सिंह निवासी बध्दोपुर थाना बीरनो ने कराया है ।
कुंभ पर दिया था विवादित बयान
अफजाल अंसारी 12 फरवरी को शादियाबाद चौराहे पर रविदास जयंती के अवसर पर वहां मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे । इसी दौरान अफजाल अंसारी ने सनातन धर्म पर टिप्पणी करते हुए कहां था कि प्रयागराज में कुंभ चल रहा है जहां पर इस समय पाप धुल रहा है । उनके इस बयान के बाद सभी सनातनी हिन्दूओं में अफजाल के खिलाफ रोष उत्पन्न होने लगा । उनके इस बयान के बाद बीरनो थाना क्षेत्र के बद्धोपुर निवासी देव प्रकाश सिंह ने 13 फरवरी को देर रात शादियाबाद थाने में हिन्दू धर्म को आहत पहुंचाने महाकुंभ पर विवादित बयान के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है । वहीं शादियाबाद पुलिस ने बताया कि अफजाल अंसारी के खिलाफ लिखित मुकदमा दर्ज कराया गया है। अफजाल अंसारी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है । वहीं उनके इस बयान के बाद सनातनियों ने कहां कि जितने भी विपक्ष के नेता हैं सभी लोग सनातन धर्म के खिलाफ ही बोलते हैं अगर उन लोगों में हिम्मत है तो किसी और धर्म पर विवादित बयान देकर देख ले।
कुंभ के शुरुआत में भी दिया था विवादित बयान
बता दें कि अफजाल अंसारी कुंभ के शुरुआत में भी एक विवादित बयान दिया था । कुंभ के शुरु होने के समय सासंद ने कहां था कि जितने भी साधु है सभी लोग कुंभ में जाकर गांजा पीते हैं। अगर कुंभ में मालगाड़ी से गांजा भेज दिया जाये तो वो भी कम पड़ेगी। उनके इस बयान के बाद भी उनके उपर मुकदमा दर्ज कराया गया था ।
विवादित बयान देकर बटोरते हैं सुर्खियां
सासंद अफजाल अंसारी कुंभ को लेकर हर बार विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं । यही नहीं समाजवादी पार्टी के विधायक ओमप्रकाश सिंह भी कुंभ को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं ।