Ghazipur News: पिता बना शैतान चार साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म तड़पता छोड़ मौके से हुआ फरार
Ghazipur News: ऐसा ही एक मामला गाजीपुर जनपद के भांवरकोल थाने क्षेत्र से सामने आया है । जहां एक शैतान पिता अपने ही चार साल की बच्ची के साथ घिनौना कृत्य कर बच्ची को तड़पता छोड़ मौके से फरार हो गया ।;
Ghazipur News
Ghazipur News: दुनिया में लोग अपने छोटे बच्चों को बहुत प्यार करते हैं । जब घर में नौ महीने बाद एक मां पुत्र या पुत्री को जन्म देती है तो उस घर में पिता खुशियों से झुम उठता है । लेकिन वहीं पिता अपने चार साल की बच्ची के साथ घिनौना कृत्य करता है तो उस पिता को क्या कहां जाय उस पिता के लिए सारे अपशब्द कम पड़ जाते हैं । ऐसा ही एक मामला गाजीपुर जनपद के भांवरकोल थाने क्षेत्र से सामने आया है । जहां एक शैतान पिता अपने ही चार साल की बच्ची के साथ घिनौना कृत्य कर बच्ची को तड़पता छोड़ मौके से फरार हो गया ।
भांवरकोल थाने क्षेत्र का मामला
गाजीपुर जनपद के भांवरकोल थाने क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार देर रात्रि एक पिता ने अपने ही चार साल की बच्ची के दुष्कर्म कर मौके से फरू हो गया । इस घटना की सूचना पीड़िता की मां ने शनिवार को दी । सूचना मिलते ही भांवरकोल थाना प्रभारी ने इस घटना की जानकारी प्राप्त कर तुरंत मुकदमा दर्ज किया । मुकदमा दर्ज होते ही थाना पुलिस ने आरोपी को पकड़े के लिए मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक हैवान पिता मौके से फरार हो चुका था । थाना प्रभारी भांवरकोल ने बताया की उस हैवान को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें गठित कर तलाश की जा रही है । जल्द ही उस आरोपी को पकड़ लिया जायेगा ।
दर्द से कराह रही थी बच्ची
भांवरकोल थाना प्रभारी ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया की पीड़िता की मां द्वारा मुकदमा दर्ज कराने के तुरंत बाद जब मौके पर पहुंचा तो मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई। उस दौरान बच्ची को देख मेरे आंखों से आंसू आ रहे थे । चार साल की अबोध बच्ची दर्द से कराह रही थी । बच्ची को तुंरत उपचार हेतु गाजीपुर मेडिकल कॉलेज भेजा। वहां पर उस अबोध बच्ची का मेडिकल परीक्षण भी कराया जायेगा । वहीं बच्ची की मां ने बताया की शुक्रवार रात्रि मेरी अबोध बच्ची सो रही थी । तभी शैतान ने बच्ची के साथ इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया । जब बच्ची चिखने-चिल्लाने लगी तो घर के लोग मौके पर पहुंचे तब तक दुष्कर्मी पिता मौके से फरार हो चुका था । उस दौरान लोक लज्जा के कारण थाने में सूचना नहीं दी । लेकिन सुबह होते ही बच्ची को इंसाफ हेतु ग्यारह बजे मैंने थाने में जाकर इस घटना की सूचना दी ।