Ghazipur News: गाजीपुर पुलिस मुठभेड़ में मारा गया सन्नी दयाल, पत्नी से कहा था ठेके पर कर रहा हूं काम
Ghazipur News: बयालीस लाकर काट कर बैंक लुटने वाला बदमाश सन्नी दयाल अपने पत्नी को भी धोखा दिया था । मोर्चरी हाउस पहुंची उसकी पत्नी ने बताया की बैंक में डकैती डालने से दो दिन पुर्व हमारी बात सन्नी दयाल से हुई थी ।;
Ghazipur News: लखनऊ चिनहट बैंक डकैती में शामिल सन्नी दयाल को गाजीपुर में पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था । बुधवार को सन्नी दयाल की पत्नी बुधवार को सन्नी दयाल के छोटे भाई के साथ गाजीपुर मोर्चरी हाउस पहुंची जहां उसने मिडिया के कुछ सवालों का जबाब दिया ।
दो दिन पुर्व फोन पर हुई थी बात
बयालीस लाकर काट कर बैंक लुटने वाला बदमाश सन्नी दयाल अपने पत्नी को भी धोखा दिया था । मोर्चरी हाउस पहुंची उसकी पत्नी ने बताया की बैंक में डकैती डालने से दो दिन पुर्व हमारी बात सन्नी दयाल से हुई थी । इस दौरान सन्नी दयाल ने अपने पत्नी को बताया था की वो दिल्ली में एक ठेकेदार के पास अच्छा काम कर रहा है । उसकी पत्नी ने बताया की जब उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के पुलिस का फोन आया तो मैं सन्न रह गई उसकी पत्नी ने कहां की मुझे तनिक भी पता नहीं था । की वो ऐसा काम कर रहै है , जो उनकी जान ले लेगी। सन्नी के शव को लेने उसका छोटा भाई गिरधारी बिंद मां मीरा देवी सन्नी के पत्नी के साथ आया था । उसके गांव से और कोई भी नहीं पहुंचा था ।
सन्नी दयाल की पत्नी किरण देवी ने बताया की हमारी शादी सन् तेरह में हुई थी । हम दोनों की एक बेटी भी है । किरण ने बताया की सन्नी दयाल पंजाब में नौकरी करता था । उस दौरान में वह घर भी आता जाता था।पत्नी किरण ने बताया की सन्नी दयाल अंतिम बार छठ पूजा में घर आया था । तो वहीं भाई ने बताया की जब वो फोन करता तो अपने को दिल्ली एक ठेकेदार के पास काम करता हुआ बताता था । हमें क्या पता की इतना बड़ा कांड कर बैठेगा जो उसकी जान ले लेगी
भाई ने कहा गलत संगत से बिगड़ा
मुठभेड़ में ढेर सन्नीदायाल के छोटे भाई गिरधारी ने बताया की हमारे भाई इससे पहले किसी भी अपराधी गतिविधियों में शामिल नहीं था । वो ग़लत संगत में फस कर ऐसा काम कर गया । वहीं उसकी मां अपने बेटे के शव को एंबुलेंस में देख रोने लगी इस दौरान जब मिडिया ने उसकी मां से बात करने की कोशिश की तो वो मना कर दी ।