पत्रकारों को सलाम: कोरोना सेवा रत्न से किया गया सम्मानित
एमएलसी प्रत्याशी इं. हरि किशोर तिवारी द्वारा कोराना सेवा रत्न सम्मान पत्र देकर कोरोना रत्न से पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
एटा: कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का दौर जारी है। गुरुवार को शहर के जीटी रोड स्थित शहीद पार्क स्थित संयुक्त प्रेस क्लब पर आगरा खंड स्नातक (एमएलसी) प्रत्याशी इं. हरि किशोर तिवारी द्वारा कोराना सेवा रत्न सम्मान पत्र देकर कोरोना रत्न से पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस दौरान मास्क भी वितरित किए गए।
पत्रकारों को दिया गया कोरोना रत्न सम्मान
इस दौरान एमएलसी तिवारी ने कहा कि कर्मयोगी पत्रकार कोरोना काल में योद्धा बनकर मैदान में जाकर लड़ने के लिए उतरें हैं। इनके पास न पीपीई किट है और न कोरोना रक्षक किट, इसके बावजूद भी काम करने में लगे हुए हैं। अपने प्राणों की रक्षा किए बिना अपने देश की जनता और शासन प्रशासन के बीच सेतु की भूमिका को हर हाल में निभाते चले आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के साथ भी अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- जेल में कैदी की पिटाई का मामला: अब जेलकर्मियों को मिलेगी ये सजा
आज पत्रकार ऐसी ही अपनी सेवा दे रहे कर्मयोगी मीडिया कर्मियों को गुरुवार को संयुक्त प्रेस क्लब एटा पर प्रदेश अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश व आगरा खंड स्नातक (एमएलसी) प्रत्याशी इं. हरिकिशोर तिवारी ने कोरोना सेवा रत्न से सम्मान देकर नवाजा है। उक्त कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रुप से पालन किया गया तथा सभी अतिथि मास्क लगाकर उपस्थित रहे एवं समय-समय पर सैनिटाइजर का भी प्रयोग भी करते रहे।
ये लोग रहे उपस्थित
ये भी पढ़ें- खाई में लटकी बस: हवा में अटक गए 25 यात्री, भयानक चीख-पुकार से गूंजा यूपी
इस दौरान संयुक्त प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील मिश्रा, प्रमोद लोधी, अनिल मिश्रा राजेश दीक्षित, विजय मिश्रा, मदन गोपाल शर्मा ,महेश वर्मा, सुनील यादव, हिमांशू तिवारी, नीतेश यादव, राजेश शर्मा, , अरुण उपाध्याय, राहुल वर्मा, मोहसिन मलिक, संदीप शर्मा, दीप्ती चौहान, अंटू मिश्रा अर्जुन मिश्रा, रजनीश जैन अंकित गुप्ता आमिर खान दीपक दीक्षित, सहित आदि पत्रकारगण उपस्थित थे।
रिपोर्ट- सुनील मिश्रा