Etah News: वृन्दावन से दर्शन करके लौट रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर पल्टी, दो की मौत, एक दर्जन घायल
Etah News: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली चालक को नींद आ जाने के कारण सड़क किनारे पानी भरी एक खाई में पलट गयी ।
Etah News: एटा जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के एटा आगरा मार्ग स्थित ग्राम बाबसा पर आज तड़के लगभग साढ़े तीन बजे वृन्दावन से दर्शन करके वापस लौट रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली चालक को नींद आ जाने के कारण सडक किनारे पानी भरी एक खाई में पलट गयी जिससे ट्रैक्टर में सवार दो बच्चियों की मौत हो गई तथा एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए।जिनमें से एक पन्द्रह वर्षीय किशोर आरती को गंभीर अवस्था में आगरा रैफर किया गया है। घटना के समय ट्रैक्टर ट्राली में 40 लोग सवार थे।
क्षेत्राधिकारी नगर कालू सिंह ने बताया कि रविवार को प्रातः लगभग साढे तीन चार बजे के बीच एटा जनपद के थाना अलीगंज क्षेत्र के ग्राम अमरौली निवासी श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर ट्राली वृंदावन व वलदाऊ के दर्शन करके वापस लौट रहे थे। तभी गांव बावसा से लगभग चार पांच सौ मीटर पूर्व ट्रैक्टर ट्राली चालक शिवम पुत्र राजकुमार के अचानक नींद का झोका आ जाने से सडक किनारे पानी भरी खाई में गिर गयी जिससे ट्राली सवार सृष्टि पुत्री पुष्पेंद्र उम्र 12 वर्ष तथा नेता पुत्री मानक चंद्र निवासी 15 वर्ष निवासी गण जनपद कासगंज तहसील पटियाली गांव मोरिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा एक दर्जन लोग घायल हो गए जिनमें से 15 वर्षीय आरती की हालत गंभीर होने के कारण उसे उपचार के लिए आगरा रेफर किया गया है प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात ने बताया कि वक्त श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर 16 अगस्त को वृंदावन दर्शन करने के लिए गया था और शनिवार की रात लगभग 11:00 बजे वहां से अलीगंज के गांव अमरोली के लिए रवाना हुआ था जो अचानक हादसे का शिकार हो गया घटना के समय ट्रैक्टर में लगभग 40 श्रद्धालु सवार थे घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस में जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली को बाहर निकाल कर ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को निकाल कर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया यहां पर सृष्टि व निशा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया तथा आरती को गंभीर हालत होने के कारण आगरा रेफर कर दिया पुलिस ने मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है घायलों का उपचार जारी है।
कानून व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था
यूं तो योगी सरकार में कानून व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था चुस्त दुरुस्त होने की बात सभी नेता तथा अधिकारी गण करते रहते हैं तथा सड़कों पर निकलने वाले वाहनों के चालान की भारी संख्या में किये वैध तथा अवैध रूप से किये जाते है इससे शासन को लाखों करोड़ों की राजस्व की प्राप्ति भी होती है किंतु उसके बाद भी पूरे प्रदेश की सड़कों पर ओवरलोडिंग तथा डग्गेमारी हो ही रही है। वहीं इन ट्रैक्टर ट्राली में भूसे की तरह भरी सवारियां न तो प्रशासन पुलिस व ट्रेफिक पुलिस को दिखाई देती है वहीं ट्रैक्टरों से लगातार हादसे होते रहते हैं आखिर इन हादसे का जिम्मेदार दार कौन है।
शासन या अवैध रूप से सवारियां भर कर ले जाने वाला वाहन या रोकने वाला प्रशासन ऐसे हादसों के लिए जिम्मेदारी व दंड दौनों निर्धारित होने चाहिये।आखिर प्रतिबंध के बाद भी इनका अवैध रूप से संचालन कैसे हो रहा है।