Etah News: पूर्व नायब नाजिर के खिलाफ लाखों के सरकारी धन की हेराफेरी की रिपोर्ट दर्ज, बेखौफ कर रहा था हेराफेरी
Etah News: जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के आदेश पर तहसीलदार राकेश कुमार द्वारा पूर्व नायब नाजिर के विरुद्ध जलेसर पुलिस कोतवाली में अभियोग दर्ज कराया गया है।;
Etah News: एटा जनपद के थाना जलेसर क्षेत्र स्थित तहसील कार्यालय में पिछले कुछ दो वर्षों से तैनात रहे, नायब नाजिर के विरुद्ध खतौनी उद्धरण की आय में वृद्धि 4.33 लाख की हेरा फेरी करने पर जांच के दौरान पकड़े जाने पर जिलाधिकारी एटा प्रेमरंजन सिंह के आदेश पर जलेसर तहसील के तहसीलदार ने थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी है। उक्त रिपोर्ट दर्ज होने पर तहसील कर्मचारियों में हड़कंप है।आपको बताते चलें कि जलेसर तहसील में 30 अगस्त 2022 से तैनात नायब नाजिर शफ़ातउल्ला द्वारा खतौनी उध्दरण की आय से 4.33 लाख रुपये का गबन किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के आदेश पर तहसीलदार राकेश कुमार द्वारा पूर्व नायब नाजिर के विरुद्ध जलेसर पुलिस कोतवाली में अभियोग दर्ज कराया गया है।पुलिस कोतवाली में दर्ज कराये गये अभियोग के अनुसार आरोपी शफातउल्ला खां जलेसर तहसील में सहा० वा० वा० न० के पद पर कार्यरत है। शफातउल्ला गत 30-08-2022 से 27-06-2024 तक नायब नाजिर के पद पर तैनात रहे है। इस अवधि में खतौनी उद्वरण से प्राप्त की गयी आय की निरीक्षक ( कार्यालय) की आख्या गत 12 अगस्त 2024 के द्वारा अवगत कराया गया है कि दिनांक 30-08-2022 से 27-06-2024 के दौरान खतौनी उद्ववरण से कुल पन्द्रह लाख अडतीस हजार ग्यारह रुपये की धनराशि आरोपी शफातउल्ला को उपलब्ध करायी गयी थी। तहसीलदार द्वारा उक्त धनराशि के स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया शाखा जलेसर में उपजिलाधिकारी जलेसर के पद नाम से संचालित सुरभि योजना खाता में जमा होने के सम्बन्ध में बैंक से उक्त अवधि का स्टेट मेन्ट 6 प्राप्त किया गया। बैंक शाखा से प्राप्त स्टेटमेन्ट के अनुसार उक्त प्रशनगत अवधि में ग्यारह लाख चार हजार छः सौ बत्तीस रुपये जमा किये गये हैं।
इस प्रकार पूर्व नायब नाज़िर शफातउल्ला खां द्वारा चार लाख तैतीस हजार तीन सौ उन्नासी रुपये कम जमा किये गये हैं। उक्त तथ्य अभिलेखीय है। उक्त धनराशि को सुरभि खाता मे जमा करने का कोई भी साक्ष्य शफातउलला खां द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है। परिणामस्वरूप पूर्व नायब नाज़िर शफातउल्ला खां द्वारा कुल चार लाख तैंतीस हजार तीन सौ उन्नासी रुपये का गबन किया गया है। उक्त परिप्रेक्ष्य में तहसीलदार राकेश कुमार द्वारा तत्कालीन नायब नाजिर शफातउल्ला खां के विरुद्व प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की अनुमति कार्यालय जिलाधिकारी एटा से गत 19 अक्टूबर 2024 को प्राप्त की गयी। तथा आरोपी शफातउल्ला खां नायब नाजिर तहसील जलेसर के विरुद्व शासकीय धनराशि का गबन करने एंव शासकीय अभिलेक उपलब्ध न कराने के कारण सुसंगत धारा में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही किये जाने की बाबत तहसीलदार राकेश कुमार द्वारा गत 28 अक्टूबर 2024 को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को तहरीर दी गयी थीं।
जिसके उपरान्त कोतवाली पुलिस द्वारा गत मंगलवार को तत्कालीन नायब नाजिर के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया है।वही तहसीलदार राकेश कुमार ने बताया कि उक्त गबन के मामले में आरोपी तत्कालीन नायब नाजिर के विरुद्ध पुलिस कोतवाली में अभियोग दर्ज कराया गया है। उक्त सम्बन्ध में अभियोग दर्ज होने के उपरान्त गुरुवार को जिलाधिकारी को परिवाद भेजा जायेगा। तत्पश्चात ही जिला प्रशासन द्वारा आरोपी नायब नाजिर के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी।प्रभारी निरीक्षक जलेसर सुधीर राघव ने बताया तहसीलदार जलेसर राकेश कुमार द्वारा दी गयी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से तथ्यों के आधार पर जांच कर रही है।