Etah News: दो वाइकों की टक्कर के बाद विवाद- गाली-गलौज, मारपीट, फायरिंग में चाचा भतीजे घायल

Etah News: आज दो वाइको के आपस में टकराने के बाद हुये विवाद के बाद हुई फायरिंग में दो लोग घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी अलीगंज पर भर्ती कराया गया जहां से उन्हें गंभीर हालत के चलते हायर सैंटर भेजा गया है।;

Report :  Sunil Mishra
Update:2024-11-17 15:46 IST

Etah News ( Pic- News Track)

Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना अलीगंज क्षेत्र के ग्राम जमालपुर गांव किनौठी में आज दो वाइको के आपस में टकराने के बाद हुये विवाद के बाद हुई फायरिंग में दो लोग घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी अलीगंज पर भर्ती कराया गया जहां से उन्हें गंभीर हालत के चलते हायर सैंटर भेजा गया है। जनपद में दबंगों व गुण्डों के हौसले इतने बुलंद है कि वह जब चाहे उसे पीट दें गोलीमार दें इनके लिये पुलिस से भी अभद्रता करना भी कोई बड़ी बात नहीं है यह जनपद में दो बार पुलिस कर्मियों से अभद्रता कर खुलेआम घूम रहे हैं।

इसीक्रम में आज थाना अलीगंज क्षेत्र निवासी धर्म पाल अपनी बीमार पुत्री को बाइक पर बैठा कर भगत को दिखाने के लिए जा रहा था तभी सामने से आ रही उदय पाल के रिश्ते दारों की वाइक से वाइक टकरा गयी जिसमें दोनों पक्षों में विवाद गाली गलौज व मारपीट हो गई और बात बढ गयी मामला फायरिंग तक जा पहुंचा और उदयपाल के पुत्र ने लायसेंसी रायफल से फायरिंग कर दी जिसमें दो लोगों के गोली लगने से चाचा और भतीजे घायल हो गए जिनका उपचार किया जा रहा है।

प्रभारी निरीक्षक अलीगंज निर्दोष कुमार सैंगर ने बताया कि आज दो वाइको के बीच हुई टक्कर के बाद दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गये विवाद इतना बड़ा कि मारपीट हुई और बाद में गोली चलने से दो लोग कमलेश 35 वर्ष व आशीष 27 वर्ष रायफल से गोली लगने से घायल हो गए दोनों को उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा गया है। जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News