Etah News: मेडिकल कॉलेज में लिफ्ट में फंसे बच्चों को निकलवाना पुलिस कर्मी को पड़ा भारी, स्टाफ ने की अभद्रता, मारपीट
Etah News: प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर राजेश कुमार चौहान ने बताया कि आज रात कांस्टेबल राजेश कुंतल मेडिकल कॉलेज में नाइट ड्यूटी पर थे, उसी समय अचानक लिफ्ट खराब हो गई, जिसकी सूचना राजेश कुंतल ने पहले मेडिकल कॉलेज स्टाफ को दी।;
Eatah News: उत्तर प्रदेश के जिला मुख्यालय पर स्थित वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस कर्मी के साथ मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने उस समय अभद्रता और मारपीट की, जब उसने प्रिंसिपल से इसकी शिकायत की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस कर्मी का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने ओपीडी में लिफ्ट में दो लोगों के फंसे होने की शिकायत की और उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पुलिस कर्मियों से अभद्रता करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर राजेश कुमार चौहान ने बताया कि आज रात कांस्टेबल राजेश कुंतल मेडिकल कॉलेज में नाइट ड्यूटी पर थे, उसी समय अचानक लिफ्ट खराब हो गई, जिसकी सूचना राजेश कुंतल ने पहले मेडिकल कॉलेज स्टाफ को दी, फिर जब कुछ नहीं हुआ तो उन्होंने कॉलेज प्रिंसिपल रजनी पटेल को सूचना दी, तब उन्होंने लिफ्ट स्टाफ को बुलाकर लिफ्ट खुलवाई और लिफ्ट में फंसे लोगों को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि इसी बीच भारत मेडिकल कॉलेज के लैब असिस्टेंट सुमित पुत्र नरसिंह देव और रोहित मल्टीपर्पज वर्कर जो शराब के नशे में थे, भी आ गए। उन्होंने लिफ्ट में लात मारना शुरू कर दिया। जब उसने विरोध किया तो उन्होंने कांस्टेबल का कॉलर पकड़ लिया और उसके साथ बदसलूकी और मारपीट शुरू कर दी।
बताया गया है कि इन लोगों ने दो दिन पहले एक डॉक्टर के साथ बदसलूकी की थी। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल राजेश कुंतल आरोपियों के खिलाफ घटना की तहरीर दे रहे हैं। साथ ही घटना की जानकारी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को दे दी गई है। बता दें कि इन दिनों एटा का मेडिकल कॉलेज खुलेआम अवैध वसूली, मरीजों और उनके तीमारदारों से बदसलूकी और दलालों के लिए पूरे जिले में चर्चा में है। शाम होते ही यहां शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। मिलिट्री कॉलेज के बीचों-बीच बने हॉल में बैठकर सुरक्षा गार्ड गपशप करते रहते हैं। चारों तरफ अंधेरा रहता है।