इटावा : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, ये स्वास्थ्य कर्मी सम्मानित
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन कर सभी गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा पर प्रमुखता से ध्यान दिया जाता ह | इसके अलावा नवजात शिशुओं की भी उचित देखभाल की जाती है । इससे सुरक्षित प्रसव की संभावनाएं रहती हैं और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहते हैं;
इटावा -जिले के आईएमए सभागार में शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को “प्लेज फॉर 9 अचीवर्स अवार्ड” से नवाजा गया | इस दौरान सदर क्षेत्र की विधायक सरिता भदौरिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर सम्मान समारोह का शुभारम्भ किया गया।
सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन
इस अवसर पर विधायक ने कहा - प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन कर सभी गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा पर प्रमुखता से ध्यान दिया जाता ह | इसके अलावा नवजात शिशुओं की भी उचित देखभाल की जाती है । इससे सुरक्षित प्रसव की संभावनाएं रहती हैं और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहते हैं।
यह पढ़ें....जौनपुर: किसान पाठशाला की तैयारी शुरू, किसान महिलाएं बनेगी स्मार्ट, मिलेगें ये टिप्स
इस दिवस पर परिवार नियोजन की सेवाएं
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनएस तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान प्रत्येक माह की 9 तारीख को मनाया जाता है जिसमें लक्षित द्वितीय व तृतीय त्रैमास की गर्भवती महिलाओं को कम से कम एक बार विशेषज्ञ चिकित्सक ,एमबीबीएस चिकित्सक द्वारा गुणवत्ता परक जांच की जाती है। यह जांचें निशुल्क की जाती है।जोखिम युक्त महिलाओं की पहचान कर उनका समुचित प्रबंधन किया जाता है ।इस दिवस पर परिवार नियोजन की सेवाएं भी दी जाती हैं।
फरवरी 2021 तक 11855 महिलाओं की जांच
उन्होंने कहा कि वर्तमान में जनपद में 16 चिकित्सा इकाइयों पर सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जा रहा है। राज्य स्तर से प्राप्त एनालिसिस के अनुसार माह फरवरी 2021 तक 11855 महिलाओं की जांच की जा चुकी है और जिले ने राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। सीएमओ ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी और कहा आप सभी भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करते रहे मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
किनको मिला पुरुस्कार
प्रथम पुरस्कार डॉ अशोक जाटव - सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय
दूसरा डॉ सुशील कुमार यादव - चिकित्सा अधीक्षक सीएचसी जसवंतनगर
तीसरा डॉ विनोद कुमार - चिकित्सा अधीक्षक सीएचसी राजपुर
प्रथम डॉ वीरेंद्र सिंह सीएचसी सरसई नावर
दूसरा डॉ श्रुति दुबे चिकित्सा अधिकारी यूपीएससी करनपुरा
तीसरा डॉ अमित दीक्षित अधीक्षक सीएचसी भरथना सहित काउंसलर ,स्टाफ नर्स एएनएम, आशा बहू व लैब टेक्नीशियन असिस्टेंट को उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया |
यह पढ़ें....बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे: अवनीश अवस्थी का दावा, यूपीडा बनाएगा रिकाॅर्ड, कर रहा ये काम
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनएस तोमर ,सीएमएस जिला महिला अस्पताल डॉ अशोक कुमार ,आरसीएच नोडल अधिकारी डॉ सुशील कुमार, डॉ सतेन्द्र यादव, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डॉ रहीसुद्दीन परामर्शदाता QA, श्री चंद्रपाल सिंह मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता, श्री अमित विश्वकर्मा डी एफ पी एल एम, श्री मनोज कुमार यू एच सी, श्री रिजवान अहमद प्रदेश उपाध्यक्ष, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, समस्त स्वास्थ्य इकाइयों के चिकित्सा अधीक्षक, बीपीएम व अन्य कर्मचारी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
रिपोर्ट- उवैश चौधरी