इटावा: जमीन विवाद में सपा नेता की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

इटावा के भरथना थाना अंतर्गत आज देर शाम बालू गंज मोहल्ले में सपा के कार्यकर्ता और पेशे से प्रोपर्टी डीलर 45 वर्षीय सरतार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Update: 2021-03-03 03:05 GMT
इटावा: जमीन विवाद में सपा नेता की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार (PC: social media)

इटावा: मृतक के पुत्र ने एसडीएम सदर को ठहराया पिता की हत्या के लिए जिम्मेदार, सात नामजद लोगो पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसपी ग्रामीण, एसपी क्राइम समेत पुलिस बल शव ग्रह पर मौजूद, पुलिस की दो टीमें हत्यारोपियो की तलाश में जुटी।

ये भी पढ़ें:कांग्रेस में कलह के बीच छलका राहुल का दर्द- मेरे ऊपर पार्टी नेताओं ने ही हमले किए थे

सरतार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई

इटावा के भरथना थाना अंतर्गत आज देर शाम बालू गंज मोहल्ले में सपा के कार्यकर्ता और पेशे से प्रोपर्टी डीलर 45 वर्षीय सरतार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घर से चंद कदमो की दूरी पर हुए इस गोलीकांड से मृतक के घर वाले सरतार को उठा कर तुरंत एक निजी अस्पताल में ले गए जहां से जिला अस्पताल रिफर किया गया, लेकिन रास्ते मे ही प्रोपर्टी डीलर की सांसें थम गई।

हत्या के पीछे मृतक के पुत्र ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है। मृतक के पुत्र के अनुसार मामला एक नही दो बड़े भूखंड के विवाद से जुड़ा हुआ है, जिसमें इटावा के एसडीएम सदर सिद्दार्थ ने हत्या आरोपियों से मिलकर पैसे के लेनदेन कर जांच प्रभावित की है। जिसके चलते हत्यारोपियों के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने आज इस घटना को अंजाम दे डाला, हत्या की खबर सुनकर सपा जिलाध्यक्ष के साथ ही बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता ज़िला अस्पताल पहुँच गये।

ये भी पढ़ें:यूपी में 18 IAS अफसरों के तबादले, 6 जिलों के डीएम, 4 मंडलों के कमिश्नर बदले गए

पुलिस बल ज़िला अस्पताल में मौजूद था

वही एडिशनल एसपी, एसपी क्राइम, भरथना सीओ के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल ज़िला अस्पताल में मौजूद था। वही एडिशनल एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि आरोपियों की पकड़ के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है मामला प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा हुआ है वही मृतक के पुत्र के द्वारा एसडीएम पर लगाए गए आरोपो से पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है।

रिपोर्ट- उवैश चौधरी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News