Etawah News: पुलिस कप्तान ने कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र बदले, क्राइम कंट्रोल करने की कवायद

Etawah News: एक ही जगह पर जमे निरीक्षक और उप निरीक्षकों का एक थाने से दूसरे थाने में ट्रांसफर किया गया है। सूत्र बताते हैं कि काफी समय से ट्रांसफर नहीं होने की वजह से अपराध नियंत्रण के कामों पर असर पड़ रहा था।

Update:2023-03-22 02:32 IST
File Photo of Etawah SSP Sanjay Kumar Verma (Pic: Newstrack)

Etawah News: यूपी के इटावा में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कई पुलिसकर्मियों को इधर से उधर कर दिया है। एक ही जगह पर जमे निरीक्षक और उप निरीक्षकों का एक थाने से दूसरे थाने में ट्रांसफर किया गया है। सूत्र बताते हैं कि काफी समय से ट्रांसफर नहीं होने की वजह से अपराध नियंत्रण के कामों पर असर पड़ रहा था। एक ही जगह जमे थानेदार ‘व्यवहार’ निभाने में ही मशगूल रहते थे और अपराधियों के हौंसले बुलंद रहते थे।

इन पुलिसकर्मियों को किया इधर से उधर

इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर को थाना भरथना से थाना वैदपुरा के लिए ट्रांसफर कर दिया। इंस्पेक्टर कृष्ण लाल पटेल को थाना वैदपुरा से थाना इकदिल के लिए रवाना किया गया। इंस्पेक्टर रण बहादुर सिंह को थाना इकदिल से कोतवाली भरथना के लिए भेजा गया। जबकि उपनिरीक्षक विपिन सिंह को थाना बिठोली से बसरेहर के लिए भेजा गया है। इसी तरह उप निरीक्षक सनत कुमार को थाना पछायगांव से हटाकर बिठौली थाने का इंचार्ज बनाया गया है, उपनिरीक्षक अनुभव चौधरी को पीआरओ एसएसपी से पछायगांव थाने का इंचार्ज बनाया गया, जबकि इंस्पेक्टर रमेश सिंह को अपराध शाखा से हटाकर निरीक्षक थाना फ्रेंड्स कॉलोनी बनाया गया।

इस आधार पर हुआ तबादला

सूत्रों के मुताबिक एसएसपी को लगातार इन थानेदारों की उनके इलाकों से शिकायत मिल रही थी। फिलहाल तबादला करके उनकी कार्यशैली को देखा जा रहा है, आगे कुछ अन्य पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है। पुलिसकर्मियों का रिपोर्ट कार्ड देखने के बाद अगले ट्रांसफर होने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल शहर की कानून व्यवस्था को मजबूत करने को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा इन 7 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर करने का काम किया गया है। एसएसपी का कहना है कि ऐसा करने से कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा सकेगा। सभी पुलिसकर्मियों को आदेश भी दिए गए हैं कि वह अपनी ड्यूटी को अच्छी तरीके से निभाएं।

Tags:    

Similar News