Etawah News: नमामि गंगे प्रोजेक्ट का चोरों ने 37 लाख का सामान किया चोरी, घटनास्थल पर पहुंचे आईजी और एसएसपी
Etawah News: चोरों ने नमामि गंगे के तहत आये सामान की 57 पेटीयां चोरी कर ली जिसकी कीमत 37 लाख रुपए बताई जा रही।;
Etawah News: यूपी के इटावा में नमामि गंगे के तहत हर घर जल पहुंचाने वाली कंपनी के गोदाम में चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दे दें दिया। यहां पर चोरों ने एक गोदाम में दो गार्ड को बंधक बना कर नमामि गंगे के तहत आये सामान की 57 पेटीयां चोरी कर ली जिसकी कीमत 37 लाख रुपए बताई जा रही।
इटावा जिले के भरथना कोतवाली क्षेत्र के तहसील मुख्यालय के पास में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के निर्माण का इस संस्था के गोदाम से चोरो के द्वारा 37 लाख रुपए का सामान चोरी करने का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट की गोदाम पर दो गार्ड तैनात थे तभी हथियारबंद सो रहे और उन्होंने गार्ड को बंधक बना कर गोदाम में रखी प्रोजेक्ट की 57 बेटियों को चोरी कर लिया और उसके बाद आरोपी फरार हो गए वही गार्ड की शिकायत के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया।
चोरी की घटना को लेकर नमामि गंगे टीम ने थाने में की शिकायत
भरथना इलाके में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत हर घर जल पहुंचाने वाले प्रोजेक्ट के गोदाम पर चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया और इसके बाद कंपनी के लोगों ने भरथना कोतवाली में पहुंचकर गोदाम से हुई चोरी के मामले में शिकायत दर्ज कराई। वहीं टीम ने बताया कि नमामि गंगे के तहत हम लोग हर घर जल पहुंचाने का काम कर रहे हैं और उसके लिए गोदाम में ब्रास की फिटिंग और अन्य सामान रखा हुआ था। वही चोरों के द्वारा रात के अंधेरे में गार्ड को बंधक बनाकर लगभग 57 पेटी चोरो ने चोरी कर ली जिसकी कीमत 37 लाख रूपये है। पूरे मामले की हमने थाने में शिकायत की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोरी का खुलासा होगा।
आईजी से लेकर एसएसपी ने घटनास्थल का लिया जायजा
नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत गोदाम में रखे सामान की चोरी के मामले की जानकारी जैसे ही इटावा में मौजूद आईजी प्रशांत कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार को हुई तो अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर उन्होंने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। एसएसपी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट के गोदाम से चोरों ने 57 पेटी को चोरी किया है इस मामले को लेकर टीम को गठित कर दिया गया है जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में चोर आएंगे और उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया जाएगा।