Etawah News: तेजस एक्सप्रेस ट्रेन से टकराया गोवंश, 10 मिनट के लिए रोकी गई ट्रेन

Etawah News: शुक्रवार को सुबह कानपुर से नई दिल्ली के लिए तेजस एक्सप्रेस (82501) जा रही थी, तभी ट्रेन भरथना रेलवे स्टेशन के पास में पहुंची तभी रेलवे ट्रैक पर एक गोवंश आ गया।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-12-06 15:18 IST

Prayagraj Maha Kumbh 2025  (photo: social media )

Etawah News: इटावा में एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल टल गया। यहां तेजस एक्सप्रेस ट्रेन से एक गोवंश टकरा गया जिसके बाद ट्रेन को 10 मिनट के लिए रोका गया। बताया गया की ट्रेन को लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका था।

बाल-बाल टला बड़ा हादसा

इटावा में एक बार फिर से एक बड़ा रेलवे हादसा बाल-बाल टलता हुआ दिखाई दिया। बताया गया की ट्रेन के सामने अचानक से एक गोवंश आ गया जिसके बाद इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकना पड़ा। बताते चले कि मामला भरथना रेलवे स्टेशन का है। यहां शुक्रवार को सुबह कानपुर से नई दिल्ली के लिए तेजस एक्सप्रेस (82501) जा रही थी, तभी ट्रेन भरथना रेलवे स्टेशन के पास में पहुंची तभी रेलवे ट्रैक पर एक गोवंश आ गया, जिसको बचाने का ट्रेन की ड्राइवर ने कोशिश की और इमरजेंसी ब्रेक लगाए लेकिन इंजन से टकराने के बाद गोवंश की मौत हो गई।

10 मिनट रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन

ट्रेन के इंजन से गोवंश के टकरा जाने के मामले में पता चला कि यह घटना 8:45 पर हुई। जिसके बाद ट्रेन को रेलवे ट्रैक पर रोकना पड़ा और इस मामले में रेलवे के अधिकारियों को जानकारी दी गई। वही रेलवे कर्मचारी और अधिकारियों को जानकारी मिलने के बाद मौके पर टीम पहुंची जहां रेलवे ट्रैक पर पड़े गोवंश को हटाने का काम किया गया। यहां तकरीबन 10 मिनट का समय लगा और उसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। मामले में भरथना रेलवे अधीक्षक मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि तेजस एक्सप्रेस ट्रेन की इंजन से गोवंश टकराने का मामला सामने आया था। जिसके बाद ट्रेन को रोका गया और फिर कुछ देर बाद उसे आगे के लिए रवाना कर दिया। ट्रेन में मौजूद सभी यात्री पूरी तरीके से सुरक्षित है।

Tags:    

Similar News