Etawah: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला इंजीनियर का जला शव, पत्नी ने जताई हत्या की आशंका
Etawah: मृतक इंजीनियर की पत्नी किरण यादव ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम हम पति और परिचित में रही युवती वर्ष के साथ में नुमाइश घूमने के लिए गए थे|;
Etawah News: जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक घर के अंदर एक इंजीनियर का जलता हुआ शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची जहां पूरे मामले को गंभीरता के साथ लेना शुरू किया।
घर के अंदर अर्द्धजला मिला इंजीनियर का शव
इटावा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी में रहने वाले राघवेंद्र सिंह यादव की जलकर मौत हो गई। बताया गया कि राघवेंद्र सिंह यादव दिल्ली के जिंदल शाह लिमिटेड में इंजीनियर के पद पर देना थे और कभी-कभी वह अपने आवास पर आकर अपनी पत्नी के साथ में रहा करते थे। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का उसके घर के अंदर शव जलता हुआ पाया गया है। सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस, फॉरेंसिक टीम और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए जहां पर पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू किया और इंजीनियर राघवेंद्र सिंह यादव के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
घटना को लेकर एसपी ने दी जानकारी
एसपी अभय नाथ त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया है कि राघवेंद्र सिंह यादव के पड़ोस में रहने वाली बालिका का डायल 112 पर फोन आया जिसमें उसने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने घर में आग लगा ली है। सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर जानकारी दी गई की एक व्यक्ति चारपाई पर अर्धजला हुआ पड़ा है। सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। जहां पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू किया। इस घटना को लेकर चार टीमों को गठित कर दिया गया। जल्द ही घटना की वजह का पता चल जाएगा।
पत्नी ने लगाया अपरिचित महिला पर आरोप
मृतक इंजीनियर की पत्नी किरण यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की देर शाम हम पति और परिचित में रही युवती वर्ष के साथ में नुमाइश घूमने के लिए गए थे फिर बाद में वर्षा हमारे घर पर रुक गई थी। वर्षा पर हमें काफी दिनों से शक क्योंकि हमारे पति राघवेंद्र यादव ने वर्षा की मदद की थी जिसकी वजह से वर्षा मेरे पति के करीब पहुंच गई और उसके पास जब मैंने इसका विरोध किया तो वर्षा ने मेरे पति को भाई बना लिया और बहन भाई का रिश्ता चलाने लगी। लेकिन उसके कारनामे कुछ अजीबोगरीब थे। वही आज मैंने अपने घर में धुंआ निकलते देखा तो पता चला कि मेरे पति आग की चपेट में आ गए हैं जिससे उनकी मौत हो गई। फिलहाल में पुलिस के द्वारा पूरे मामले को गंभीरता के साथ लिया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।