Etawah News: 30 लाख की कीमत की 11 मोटरसाइकिलें पुलिस ने किया बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

Etawah News: चोरों ने बताया कि हम लोग अन्य राज्यों से मंहगी गाड़ियों को चोरी करके उन्हें सस्ते दामों में बेचकर लाभ कमाते हैं। हम लोग अन्य राज्यों में जाकर वहां से महंगी वाहनों को चोरी किया करते थे।

Update:2023-06-01 04:36 IST
Etawah police busted bike thief gang recovered 11 motorcycles

Etawah News: यूपी के इटावा में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चलाते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 11 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद किया है। जिनकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही।

महंगी गाड़ियों को चोरी करने का काम करता था गिरोह

जिले में सैफई पुलिस और सर्विलांस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दोनों ने मिलकर एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया और उनके पास से चोरी की 11 मोटरसाइकिलें बरामद की। बरामद किए गए वाहनों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी दी और बताया कि हमारी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सैफई मैनपुरी रोड पर चेकिंग अभियान चलाया और उसके बाद वर्कशॉप से तीन आरोपियों को इको कार के साथ पकड़ लिया और उनके पास से दो मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया। जब चोरों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि बाकी की मोटरसाइकिल उन्होंने झाड़ियों में छुपा कर रखी है वहीं चोरों की निशानदेही पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां से पुलिस ने 9 चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया। कुल मिलाकर चोरों के पास से पुलिस ने 11 चोरी की मोटरसाइकिल और एक कार को भी बरामद किया।

चोरों ने कबूला अपना जुर्म

पकड़े गए चोरों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो चोरों ने बताया कि हम लोग अन्य राज्यों से मंहगी गाड़ियों को चोरी करके उन्हें सस्ते दामों में बेचकर लाभ कमाते हैं। हम लोग अन्य राज्यों में जाकर वहां से महंगी वाहनों को चोरी किया करते थे। हमारे पास जैसा ही ग्राहक आता था उसको उसी हिसाब से बाइक दे दी जाती थी और उससे पेमेंट ले लिया जाता था। वहीं पुलिस ने पूरे मामले को लेकर आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया।

Tags:    

Similar News