Etawah News: पुलिस ने मंदिर में चोरी की घटना का किया खुलासा, दो साइबर फ्रॉड भी हुए गिरफ्तार

Etawah News: पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पांच चोरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए चोरों के पास से 500 साल पुरानी मूर्ति के साथ अन्य सामान को बरामद किया।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-02-15 21:54 IST

मंदिर में चोरी 500 साल पुरानी मूर्ति के साथ पकड़े 5 चोर (Photo- Social Media)

Etawah News: इटावा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पांच चोरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए चोरों के पास से 500 साल पुरानी मूर्ति के साथ अन्य सामान को बरामद किया।

मंदिर में चोरी की घटना को दिया था अंजाम

इटावा में कोतवाली इलाके के लालपुर मोहल्ले में बने मंदिर के महंत जगदीश नारायण आचार्य के द्वारा सदर कोतवाली में 12 फरवरी को एक शिकायती पत्र दिया गया था जिसमें बताया गया था कि 11-12 की रात को समय करीब 02.00 बजे वादी ने देखा की मंदिर के गर्भगृह से प्राचीन मूर्ति श्री राधिका जी, सुदर्शन चक्र ,02 लड्डू गोपाल, 01 गरुड़ भगवान तथा 01 राधाकृष्ण की मूर्ति मय वस्त्र एवं जेवरात अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है।

चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता

15 फरवरी को कोतवाली पुलिस वाहन चेकिंग अभियान पर थी तभी पुलिस को आपराधिक सूचना मिलती है कि ठाकुर नरसिंह महाराज अस्तल मन्दिर से चोरी की घटना कारित करने वाले अभियुक्त धूमनपुरा गांव जाने वाले मार्ग से पहले बनी पुलिया के पास कही जाने की फिराक मे है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और धूमनपुरा पुलिया के पास से पांच चोरों को गिरफ्तार कर लिया।


मंदिर से चोरी किया गया सामान बरामद

पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से 01अवैध तमंचा व 03 जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 मूर्ती लड्डू गोपाल, 01 राधिका जी की मूर्ती, 01 चक्र, 01 शंख त्रिशूल शंखचक्र, 01 जोड़ी पीली चुनरी, 01 चाँदी का हार, 01 माला धागे का जिसमें सफेद धातु का छोटा- छोटा नौ लोकेट लगा, 01 नाक की नथुनी सोने की तथा 01 कान के कुण्डल सोने बरामद किये गये।

इटावा के रहने वाले निकले सभी चोर

आशू उर्फ आशीष, गौतम, कृष्णा, गौरव, अमन सभी चोर कोतवाली इलाके के रहने वाले हैं। पकड़े गए चोरों के पास से जो सामान बरामद किया गया उसकी अनुमानित कीमत ₹1 करोड़ की करीब बताई गई है। वहीं पुलिस टीम के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य को लेकर टीम को ₹15000 के नाम से सम्मानित किया गया।

रिपोर्ट-अशरफ अंसारी 



पुलिस ने दो साइबर फ्रॉड को किया गिरफ्तार, अभी तक 10 करोड़ की कर चुके हैं ठगी

Etawah News:  इटावा में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है यहां पुलिस ने दो ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार करने का काम किया जिन्होंने लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया और अब तक 10 करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुके।

अपराधिक सूचना पर पुलिस को मिली सफलता

इटावा में वैदपुरा इलाके में SOG टीम ने मिलकर दो साइबर फ्रॉड करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने का काम किया है। मामले को लेकर बताया गया 15 फरवरी को एसओजी/सर्विलांस टीम, थाना वैदपुरा एवं थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम थाना वैदपुरा क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि थाना बलरई क्षेत्र के कुछ बडे साइबर अपराधी ह्युण्डई एक्सटर कार व मोटर साइकिल से जसवंत नगर की तरफ से बनामई गांव जाने वाले हैं । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये पुलिस टीमों द्वारा 02 अभियुक्तों को बनामई पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया जाता है।


ठगो के पास से सामान बरामद

पकड़े गए साइबर फ्रॉड़ों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से कुल 26 मोबाइल भिन्न भिन्न कम्पनी के,11 आधार कार्ड, विभिन्न कम्पनी के 64 एटीएम कार्ड, सिम कार्ड के 08 खाली रैपर (एयटेल कम्पनी), सिम कार्ड का 01 खाली रैपर (वोडाफोन कम्पनी), 30 चैक बुक (विभिन्न बैंक ), 23 पासबुक विभिन्न बैंक, 01 पासपोर्ट, 01 सीपीयू, 02 मॉनिटर, 01 स्वाइप मशीन यस बैंक, 01 स्वाइप मशीन IDFC FIRST BANK (रोजरपे), 01 क्यूआर कोड स्पीकर यस बैंक, 01 क्यूआर कोड स्टीकर भीम युपीआई, 05 स्टाम्प मोहर, 01 मोहर पैड, 02 ब्रॉडबैण्ड जियो कम्पनी, 01 कार ह्युण्डई एक्सटर तथा 01 मोटरसाइकिल यामाहा आर 15 धारा 207 बरामद किये गये।

भोले वाले लोगों को बनाते थे ठगी का शिकार

साइबर फ्रॉड ने बताया हम लोगो ने मिलकर खाते खुलावाकर बडे स्तर पर साइबर फ्रॉड के पैस मंगवाये है । हम लोग अपने साथियों के साथ मिलकर इटावा व आसपास के जिलों के गांव के भोले भाले लोगो को मनरेगा व इंश्योरेंस तथा नौकरी व लोन दिलाने का झांसा देकर व पैसो का लालच देकर उनके खाते खुलवाते हैं तथा उनके नाम की सिम खरीदवाते हैं, इस काम के लिए हमें प्रति खाता 01 लाख रुपये तक मिलता है जो हम आपस मे बांट लेते हैं ।


हम लोग ATM कार्ड का प्रयोग कर धोधाधडी से प्राप्त धनराशि को निकालने के लिये स्वैप मशीन और कम्प्यूटर व मोबाइल का प्रयोग करते है। साइबर अपराधियों से पूछताछ करने के बाद 35 खाते पाए गए जिसमें से 6 खातों को चेक किया गया तो उसमें 10 करोड रुपए का लेनदेन दिखाया गया। वहीं पकड़े गए दोनों आरोपियों में एक का नाम विकास कुमार बघेल उर्फ विक्की, दूसरे का नाम सौरभ है। दोनों ही आरोपी बलरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत जनता इटावा के रहने वाले हैं। पुलिस टीम के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य को देखते हुए टीम को ₹15000 के इनाम से सम्मानित किया गया।

Tags:    

Similar News