Etawah News: दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, मारपीट का वीडियो वायरल

Etawah News: इटावा के गांव से एक मारपीट का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा गया है कि कुछ लोग लाठी डंडों से एक दूसरे के ऊपर हमला करते हुए दिखाई दिए हैं।

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-12-16 14:09 IST

Etawah News

Etawah News: सहसों इलाके में मामूली कहासुनी होने पर दो पक्ष मारपीट पर उतर है और एक दूसरे के ऊपर लाठी डंडों से हमला कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जाँच पड़ताल शुरू कर दी।

मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल

इटावा के गांव से एक मारपीट का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा गया है कि कुछ लोग लाठी डंडों से एक दूसरे के ऊपर हमला करते हुए दिखाई दिए हैं। बताते चले कि मामला सहसों थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है। यहां पर देखा गया है कि कुछ लोग एक दूसरे के ऊपर लाठी डंडों से हमला कर रहे हैं। जिसमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं जो एक दूसरे के साथ मारपीट कर रही है। वहीं आसपास के लोग मामले को शांत करने के लिए पहुंचते हैं लेकिन मामला इस कदर बढ़ जाता है कि बीच बचाव पर आने वाले लोगों को भी वहां से भागना पड़ता है।

मारपीट की वजह आई सामने

दो पक्षों में हुई मारपीट का वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है। मारपीट के मामले में रिशु नाम के युवक ने थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि मेरे तरफ से पड़ोस में रहने वाले अमित और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसी बात को लेकर अमित और उसके परिवार के लोग नाराज हो गए और उसके बाद गांव में ही मेरे साथ उनके परिवार और अमित ने मिलकर लाठी डंडों से मेरी पिटाई कर दी। वही मेरे परिवार के लोग बचाने के लिए आए तो दूसरे पक्ष के लोगों ने उनको भी पीटा। रिशु ने आरोप लगाया है कि दूसरा पक्ष उस पर दबाव बना रहा है कि मुकदमा वापस ले लिया जाये। जिसको लेकर मुझे डराया धमकाया जा रहा है। वही इस मामले में पुलिस का कहना है कि पूरे मामले को गंभीरता के साथ लिया जा रहा है। पूछताछ की जा रही है दोनों पक्षों से अपील की जा रही है कि वह शांति व्यवस्था बना कर रखें। 

Tags:    

Similar News