Etawah: सदर तहसीलदार और लेखपाल की मौजूदगी में जमकर हंगामा, मुस्लिम समाज ने लगाया अवैध कब्जा कराने का आरोप
Etawah News: बताते चले कि मामला इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला ठेर का है। यहां मकबरे को जाने वाला शाही कुए के पास से एक रास्ता गुजरता है।
Etawah News: यूपी के इटावा में तहसीलदार और लेखपाल की मौजूदगी में जमकर हंगामा होने का एक मामला सामने आया है। जहां मुस्लिम समाज के लोगों ने सदर तहसीलदार पर अवैध कब्जा कराने का आरोप लगाया है। साथ ही अभद्रता करने का भी आरोप लगाया।
सदर तहसीलदार की मौजूदगी में हंगामा
इटावा जिले के इकदिल में उस वक्त हंगामा हो गया जब सदर तहसीलदार की मौजूदगी में रास्ते वाली जमीन पर निर्माण कार्य शुरू करवाया गया। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग नाराज हो गए और उन्होंने जमकर हंगामा काटना शुरु कर दिया।
बताते चले कि मामला इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला ठेर का है। यहां मकबरे को जाने वाला शाही कुए के पास से एक रास्ता गुजरता है। जहां से लोग मकबरे में जाते हैं। यहां रास्ते पर कुछ लोगों द्वारा जबरन कब्जा किए जाने का मामला सामने आया था। जिसे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध किया था। लेकिन बुधवार की शाम को तहसीलदार, लेखपाल वसंत और इकदिल क्षेत्र की पुलिस पहुंची। जहां मकबरे वाले रास्ते पर तहसीलदार की मौजूदगी में निर्माण कार्य शुरू करवाया गया। अवैध निर्माण कार्य की जानकारी मुस्लिम समुदाय के लोगों को हुई तो उन्होंने जमकर इसका विरोध किया।
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रशासन पर लगाया आरोप
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया है कि हमारे आस्था से जुड़े मकबरे को जाने वाले रास्ते पर कुछ लोगों के द्वारा कब्जा किए जाने की लगातार पहले से कोशिश की जाती रही है। लेकिन उन्होंने दबंगई और प्रशासन की मदद से एक बार फिर से कब्जा करने की कोशिश की। हम लोगों को जानकारी हुई थी कि मकबरे को जाने वाले रास्ते पर तहसीलदार, लेखपाल और पुलिस की मौजूदगी में अवैध कब्जा कराया जा रहा है। जब हमने इसका विरोध किया तो हमारे साथ अधिकारियों ने अभद्रता की। हमारी कोई भी बात नहीं सुनी गई। इसके साथ-साथ पुलिस ने हम लोगों के साथ मारपीट भी की। मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि प्रशासन हमारी एक भी बात नहीं सुन रहा है। वही रास्ते वाली जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने के मामले में जब हंगामा ज्यादा बड़ा तो प्रशासन ने अवैध निर्माण कार्य को रुकवा दिया। फिलहाल में इस मामले की जांच की जा रही है।