Etawah News: दो अंतर्राज्यीय चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 15 एटीएम कार्ड बरामद
Etawah News: पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है जोकि तमाम राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे।
Etawah News: जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है जोकि तमाम राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। इनके पास से पुलिस ने चोरी की घटना में इस्तेमाल किए जाने वाली बाइक को बरामद किया।
दूसरे के एटीएम कार्ड से चोर निकाल रहे थे रुपए
इटावा जिले में आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश के बाद पुलिस चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दिखाई दे रही है। ऐसा ही कुछ बसरेहर इलाके में देखने को मिला जहां पर पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है।जो की चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। बताते चलें कि पुलिस को सफलता उस वक्त मिली जब रविवार को देर रात यह आरोपी एक एटीएम कार्ड से फर्जी तरीके से रुपए निकाल कर जा रहे थे। वही बसरेहर पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी पुलिस को दो बाइकों पर दो युवक सवार आते हुए दिखाई दिए। जिनको रुकने का इशारा किया गया तो चोर पुलिस को देखकर भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों चोरों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
चोरों के पास से पुलिस बरामद किया सामान
पकड़े गए चोरों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि बसरेहर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो की जींद हरियाणा के रहने वाले हैं। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ यूपी से लेकर कई राज्यों में चोरी और जेब कतरे के मामले दर्ज हैं। यह लोग भीड़भाड़ वाले इलाके में पहुंचकर लोगों की जब को काटकर उनके रुपए और पर्स निकालने का काम किया करते थे।
जिन लोगों के पास में एटीएम कार्ड मिल जाता था उनके पास कभी-कभी एटीएम का पिन नंबर भी रखा होता था जिसकी मदद से यह आरोपी उनके अकाउंट से भरी भरकम रकम निकाल लिया करते थे। पकड़े गए दोनों चोरों के पास से पुलिस ने दो मोटरसाइकिल बरामद की है जिनके नंबर फर्जी पाए गए हैं। इनके पास से एक अवैध तमंचा और 15 एटीएम कार्ड बरामद किए गए। यह लोग एटीएम के अंदर पहुंच कर भोले वाले लोगों के रुपए निकालने के बहाने उनके एटीएम को बदल लिया करते थे और बाद में उनके अकाउंट्स रुपए निकालने का काम करते थे। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उनको जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा।