Etawah News: अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को मिले मेडल, SSP बोले- सिल्वर मेडल मिलना गर्व की बात
Etawah News: जिले में लगातार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश के बाद पुलिसकर्मी कुछ ऐसा काम कर रहे हैं जिससे उनका हौसला बढ़ रहा है और जनता के प्रति वह अपनी जगह बना रहे हैं।
Etawah News: जिले में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को बुधवार को सम्मानित करने का काम किया गया। इस दौरान मौके पर एसएसपी समेत पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
सिल्वर मेडल मिलने पर पुलिसकर्मियों में अच्छी खुशी
इटावा जिले में लगातार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश के बाद पुलिसकर्मी कुछ ऐसा काम कर रहे हैं जिससे उनका हौसला बढ़ रहा है और जनता के प्रति वह अपनी जगह बना रहे हैं। ऐसे में उनको सम्मानित करने का काम भी किया जा रहा है। बताते चलें कि खाकी वर्दी पहन कर अपनी ड्यूटी को निभाने वाले पुलिसकर्मियों को आज उनको सम्मानित करने का काम किया गया। इस दौरान उनको वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के कार्यालय पर बुलाया गया। जहां उनका प्रशस्ति पत्र और सिल्वर मेडल देकर सम्मानित करने का काम किया गया।
एसएसपी ने कहा सिल्वर मेडल मिलना गर्व की बात
पुलिस कर्मियों को सम्मानित किए जाने को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया है कि जिले में बखूबी अपनी ड्यूटी को अच्छे से निभाने का काम कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस महानिदेशक कानपुर के अनुमोदन पर उनको सम्मानित करने का काम भी हो रहा है। एसएसपी ने कि आठ पुलिसकर्मियों को उनको फिर प्रशस्ति पत्र और सिल्वर मेडल देने का काम किया गया है। जिन पुलिस वालों को सिल्वर मेडल मिला है उनके लिए यह बड़े गर्व की बात है। क्योंकि यह सिल्वर मेडल उन लोगों को मिलता है जो लोग अच्छा काम करते हैं और हमारे जिले में तैनात पुलिसकर्मी हमेशा से अच्छा काम करते रहे हैं और उनको सम्मानित करने का काम भी किया जाता रहा है। पुलिस कर्मियों को सम्मानित किए जाने पर बाकी की पुलिसकर्मी भी अच्छा काम करने की सोचेंगे और उनको सिल्वर मेडल देकर या फिर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का काम किया जाएगा।